Image Slider

अयोध्या: सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिवार का दिन ‘न्याय के देवता’ शनिदेव की आराधना के लिए समर्पित है. कहा जाता है भगवान शनि की पूजा-आराधना करने से हर मनोकामना पूरी भी होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करियर में सफलता पाने के लिए शनिदेव की पूजा करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष गणना के अनुसार फिलहाल शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान है और साल मार्च-2025 के महीने में मीन राशि में गोचर करेंगे. जिसका प्रभाव 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ‘न्याय के देवता’ शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान है और शनिदेव 29 मार्च को रात 11. 01 बजे कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. मीन राशि में शनि के गोचर करने से कई राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है तो कई राशि को सावधान रहने की जरूरत है लेकिन 3 रशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत बदल सकती है. जिसमें कर्क, वृश्चिक और मकर राशि के जातक शामिल हैं. गौरतलब है कि 2025 में होली 14 मार्च को है.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान जातकों को कईतरह से लाभ होगा, जीवन के सभी संकट दूर होंगे, राजकीय सुख प्राप्त होगा. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, धन लाभ के योग बनेंगे, रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी, सभी तरह का बिगड़ा काम बनेगा, करियर और कारोबार में नया आयाम मिलेगा, निवेश से लाभ होगा, परिवार में खुशियों का माहौल होगा, रुका हुआ धन वापस मिलेगा, शनिदेव की कृपा से नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर होगी, अटका हुआ धन प्राप्त होगा, मार्च के बाद बिगड़े काम बनेंगे, नए काम की शुरुआत करने के योग हैं, सभी बिगड़े कार्य बनेंगे. मां की सेहत का ख्याल रखें. निवेश से विशेष लाभ होगा.

Tags: Astrology, Ayodhya News, Religion, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||