Image Slider

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ के बमोतर में नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर पर हुए एसिड अटैक मामले की जांच में कई चौंकाने वाले बातें सामने आई हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. उनसे पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. पुलिस कुछ ही समय में इस पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी. फिलहाल इस मामले में आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बमोतर गांव के निकट एक युवती ने अपने प्रेमी प्रियांशु के साथ मिलकर एसिड अटैक कर दिया था. वारदात के समय प्रतापगढ़ निवासी यह युवती अपने पूर्व प्रेमी हर्षवर्धन के साथ कार में ही सवार थी. उसका वर्तमान प्रेमी प्रियांशु बाइक से कार का पीछा कर रहा था.

युवती की पूर्व प्रेमी के साथ हाथापाई हो गई थी
कार में सवार युवती और उसके पूर्व प्रेमी हर्षवर्धन के बीच हाथापाई हो गई थी. इस दौरान युवती ने हर्षवर्धन पर एसिड फेंक दिया था. इसी दौरान अचानक कार रुकने से पीछे से बाइक पर आ रहा युवती का प्रेमी प्रियांशु उससे टकरा गया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एसिड अटैक में सब इंस्पेक्टर मामूली तौर पर झुलसा है. उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि प्रियांशु को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

सब इंस्पेक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है
एसपी बंसल ने बताया कि इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के मोबाइल कब्जे में ले लिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की जा रही है. बंसल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पर फेंके गए एसिड की तीव्रता कम होने से उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. इस मामले में युवती और उसके प्रेमी प्रियांशु को डिटेन किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 07:45 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||