Image Slider

-सड़क सुरक्षा: ब्लैक स्पॉट पर काम नहीं करा रहे एनएचएआई अधिकारी
-एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने की सड़क सुरक्षा संबंधी मासिक समीक्षा बैठक

गाजियाबाद। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर एनएचएआई अधिकारियों द्वारा काम शुरू नहीं कराए जाने की वजह से दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने सड़क सुरक्षा संबंधी मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा, एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय, एआरटीओ मनोज कुमार मिश्रा, नगर निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, जीडीए के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार, एनएचएआई के अवर अभियंता अंकुल कुमार, रोडवेज की एआरएम सीमा शिवहरे, ट्रक चालक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, बस यूनियन के अध्यक्ष तेजपाल त्यागी, डॉ. पंकज, शिक्षा विभाग से नरेंद्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित हुए।

एडीएम प्रशासन ने बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सघनता से परीक्षण किया। समीक्षा बैठक में एनसीआरटीसी के अधिकारी उपस्थित न होने पर रोष प्रकट किया। बैठक में चिह्नित बाकी ब्लैक स्पॉट एनएचएआई के क्षेत्र के हैं। जिसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रेस्ट एरिया में दाईं तरफ  व्यू कटर लगाए जाने का कार्य पूर्ण कराया गया है।

बाकी ब्लैक स्पॉट मणिपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज से सद्भावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुंज पर सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को पूर्ण कराए जाने के संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्हें निर्देश दिए गए अपने मुख्यालय स्तर पर संपर्क करते हुए कार्योंं को तत्काल प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-62 नोएडा के कट पर डिवाइडर के मध्य 200 मीटर दिल्ली एवं गाजियाबाद की तरफ  रेलिंग बढ़ाई जाए। जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना कम हो सकें।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||