Image Slider





गाजियाबाद। बिल्डरों द्वारा बनाए जाने वाले गु्रप हाउसिंग टाउनशिप व बिल्डिंगों के ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नए सिस्टम के तहत मंजूरी मिल सकेगी। गुरूवार को जीडीए सभागार में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में मानचित्रों की ऑनलाइन स्वीकृति के लिए आवास एवं शहरी नियोजन विभाग लखनऊ द्वारा विकसित कराए गए नए सिस्टम फास्ट एंड सिम्पलीफाइड ट्रस्ट बेस्ड प्लान एप्रूवल सिस्टम (फॉस्टपास) का प्रेजेंटेशन दिया गया।

जीडीए उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में दिए गए मैसर्स एबीएम नॉलेजवेयर लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसका एलईडी स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन दिया। इस प्रणाली से बिल्डरों के लिए बिल्डिंग और ग्रुप हाउसिंग टाउनशिप के आर्किटेक्चरल प्लान,नक्शा और ले-आउट के लिए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रारंभ की जा रही है। जीडीए के मुख्य नगर नियोजक अरविंद कुमार एवं मास्टर प्लान की टीम के साथ आर्किटेक्ट, आवास बंधु से पंजीकृत इंजीनियरों की मौजूदगी में प्रेजेंटेशन दिया गया।

मुख्य नगर नियोजक अरविंद कुमार ने बताया कि मौजूदा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम (ओबीपास) द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए फास्ट पास प्रणाली की शुरूआत की जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरूआत की गई है। यह नई अवधारणाओं और उपकरणों को शामिल करेगा। फॉस्ट पास के माध्यम से बिल्डर भू-उपयोग परिवर्तन की सुविधा प्राप्त करने के अलावा क्रय योग्य फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) और अन्य विकल्पों के अलावा प्रतिपूरक एफएआर का लाभ उठा सकेंगे।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||