गाजियाबाद। रात में 10 बजे के बाद बज रहे डीजे को बंद कराने को लेकर गुरुवार को कौशांबी थाना अध्यक्ष सर्वेशपाल को क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने ज्ञापन सौंपा। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बताया बारातों का सीजन शुरू होते ही देर रात्रि तक तेज आवाज में बज रहे डीजे ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है। तेज ध्वनि में देर रात्रि तक बज रहे डीजे से लोगों की नींद भी खराब होने लगी है। वही देर रात्रि तक डीजे बजने से गंभीर बीमार एवं बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीजे के कारण बच्चों की पढ़ाई का टाइम टेबल गड़बड़ा गया है। शादी विवाह में देर रात डीजे बजने और पटाखे छोड़ जा रहे है, जिनसे प्रदूषण फैल रहा है। जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। रात्रि 11 के बाद वेब पिक्चर हॉल से लेकर आनंद विहार तक खाने-पीने की दुकान खुल हुई रहती है। वेब के बाहर तो अवैध दुकानों की वजह से हर रोज जाम लगा रहता है।
एंजेल मॉल में पब बार की वजह से कौशांबी प्लॉट एरिया वालों को हर रोज दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उदयगिरि और पंचमणि टावर के बाहर लेबर चौक बन गया है, जिसे कहीं और शिफ्ट कराया जाए। ऑटो रिक्शा कौशांबी के अंदर से न जाए प्राइवेट गाडिय़ों द्वारा कौशांबी सेंट्रल पार्क के आसपास से सवारियां बिठाकर अन्य जिलों में जाती है ऐसी गाडिय़ों को कौशांबी में आने पर प्रतिबंध लगाया जाए। कौशांबी थाना अध्यक्ष ने तुरंत चौकी इंचार्ज को बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कौशांबी वेलफेयर संगठन की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डीएन सिंह, समाजसेवी सुनील गांधी, देवेंद्र महाजन, राकेश मित्तल, गौरव वर्मा, श्यामवीर भदोरिया, कमल ओबेरॉय उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||