-कार्य में लापरवाही मिलने पर कौशांबी के सफाई नायक को किया निलंबित
-सुबह शाम निगम कार्यों का निरीक्षण करें विभागों के वरिष्ठ प्रभारी: नगर आयुक्त
-प्रदूषण से लड़ने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों संग बनाई कार्य योजना
उदय भूमि
गाजियाबाद। जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपने कार्यालय में कौशांबी वासियों की समस्या सुनी। लोगों की समस्या सुन नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश। इसी क्रम में कौशांबी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की समस्या को सुनते हुए कार्यवाही कराई गई। जिसमे कौशांबी स्थित हॉस्पिटल, होटल व अन्य बल्क वेस्ट जनरेटर जो गंदगी फैला रहे है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार को रेडिसन ब्लू होटल के पीछे रिक्त जीडीए की भूमि पर सफाई अभियान चलने के लिए कहा गया। कौशांबी सीमांत विहार के सफाई नायक पवन को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
नगर आयुक्त के समक्ष कौशांबी के फ्लैट और प्लाट के आरडब्ल्यूए द्वारा अलग-अलग विस्तार से अपनी समस्या रखी गई। जिसमें ए, बी, सी और के ब्लॉक में पानी की लाइन चालू करने और बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्लास्टिक बहिष्कार कराने व अवैध कब्जा हटाने के लिए विषय रखा गया। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा वसुंधरा जोनल प्रभारी एसके राय, स्वास्थ्य विभाग व जलकल टीम को 1 सप्ताह में कार्यवाही करते हुए समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए। प्लास्टिक जलाने पर जुर्माना करने के लिए भी कहा गया। अपर नगर आयुक्त/ विभागों के वरिष्ट प्रभारियों को भी प्रतिदिन सुबह व शाम शहर का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
जनसुनवाई के उपरांत प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ विचार-विमर्श करते हुए सुझाव मांगे गए। साथ ही क्षेत्रवासियों को जागरूक रखने के लिए कहा गया। निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए नियमित पानी के छिड़काव के लिए उपकरण बढ़ाने को विभागों को निर्देश दिए। मलिन बस्तियों में भी प्रदूषण नियंत्रण कार्यवाही अमल में लाने के लिए कहा गया और आरडब्ल्यूए एवं पार्षद को प्रदूषण के विरूद्ध हो रही कार्यवाही में सहयोग की अपील की। कौशांबी के साथ अन्य इलाकों में भी पानी की नई पाईप लाईन में पानी की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||