Image Slider

-राजनीतिक दलों से सहभागिता बढ़ाने और बूथ लेविल एजेंट्स नियुक्त करने के लिए किया अनुरोध
-मतदाता सूची में सुधार एवं शुद्धता के लिए रहें प्रयासरत: इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा और तैयारियों के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर प्रदेश की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-गाजियाबाद उप निर्वाचन की घोषणा हो जाने के कारण उक्त विधानसभा को छोड़ा गया था, अब निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बंध में उक्त विधानसभा में प्रारूप 1 से 8 तक की तैयारी व अर्हता तिथि के रूप में एक जनवरी 2025 के संदर्भ में एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने की तिथि 25 नवंबर से 26 नवंबर है।

एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन की तिथि 27 नवंबर है। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 27 नवंबर से 12 दिसंबर है। विशेष अभियान तिथियां 30 नवंबर व 8 दिसंबर है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण की तिथि 1 जनवरी 2025 है। जनपद की सभी विधानसभाओं की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाना है। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ की मतदाता सूची में शुद्धता लाने का पूर्ण प्रयास करें। संबंधित सुपरवाइजर लगातार उनके द्वारा किए गए कार्यों की जांच करे और सम्बंधित एआरओ सुपरवाईजरों द्वारा किए गए कार्यों की जांच करें। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में राजनीतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए बूथ लेविल एजेन्ट्स की व्यवस्था कराने के लिए अनुरोध किया गया।

डीएम द्वारा लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, साहिबाबाद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी बीएलओ, सुपरवाईजर एवं एआरओ के स्तर पर कोई भी आवेदन लंबित ना रहे, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि मतदाता सूची में शुद्धता रहे। बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, एसडीएम चन्द्रेश कुमार सिंह, एसडीएम राजेन्द्र कुमार, सभी एआरओ सहित राजनीतिक पार्टियों में ताहिर हुसैन, रमेश चन्द्र यादव सपा, सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, मनोज कुमार बसपा, डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा कांग्रेस, त्रिफूल सिंह सीपीआई (एम) सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||