रेवाराम रावल.
जालोर. सांचौर जिले के चितलवाना थाना इलाके में करीब ढाई महीने पहले दर्ज हुए हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस केस में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए धरना प्रदर्शन कर न्याय की गुहार करती रही थी. आखिरकार एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह ने बताया कि बीते 29 अगस्त सांवलाराम कोली ने इस संबंध में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उसके भाई नरसीराम की पत्नी लीला देवी के हिमताराम से अवैध संबंध है. उसके भाई को इसका पता चल गया था. इसलिए वह इसका विरोध करता था. इस मामले को लेकर कई पंचों की पंचायती भी करवाई गई. लेकिन वह नहीं मानी।
पति को जहर और नींद की गोलियां देकर हत्या कर दी थी
आखिरकार इसी रंजिश के चलते भाभी और उसके प्रेमी ने साजिश रचकर उसके भाई को मौत के घाट उतार दिया. जांच में सामने आया कि लीला देवी ने अपने प्रेमी हिमताराम माली के साथ मिलकर पति को जहर और नींद की गोलियां देकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में हिम्मताराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन सबूतों के अभाव में लीला देवी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. अब एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर लीला देवी निवासी दूठवा की गिरफ्तारी की गई है. उससे और पूछताछ की जा रही है. मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है.
लीला देवी ने न्याय की मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया था
पुलिस के मुताबिक जिस समय यह हत्याकांड हुआ उस समय लीला देवी ने न्याय की मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया था ताकि किसी को उस पर शक नहीं हो कि उसने ही अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत को घाट उतारा है. लेकिन आखिरकार सबूतों के आधार पर ही पुलिस की गिरफ्त में आ ही गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 14:52 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||