Image Slider

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अफ्रीका से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा इस वक्त गांव में चर्चा का विषय बन गया है. भारतीय संस्कृति और पूरी रीति रिवाजों के साथ ये अनोखी शादी पूरी हुई. इतना ही नहीं दुल्हन को डॉली में विदा भी किया गया. बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया से दुल्हन आई थी और अफ्रीका से बारात लेकर दूल्हा पहुंचा था. ये दूल्हा और दुल्हन दोनों ही मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं, लेकिन बचपन से ही पढ़ाई लिखाई विदेश में हुई. हालांकि दोनों की इच्छा थी कि वह अपनी शादी भारत में करें, इस वजह से दोनों इंडिया पहुंचे. ये शादी स्याना इलाके में हुई.

अफ्रीका के दूल्हे और कैलिफोर्निया की दुल्हन की शादी की अब काफी चर्चा हो रही है. विदेशी मेहमानों के साथ भारत पहुंचे अफ्रीका के दूल्हे और कैलिफोर्निया की दुल्हन ने सात फेरे लिए. भारतीय संस्कृति और वेदिक मंत्रों के साथ उनकी ये शादी पूरी हुई. वैदिक विद्वान पंडितों ने मंत्र उच्चारण कर और यज्ञ में आहुति के साथ विवाह की रस्में पूरी कराई. विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की प्रशंसा करते हुए भारतीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा.

अपनी संस्कृति नहीं भूला परिवार

मूल रूप से स्याना के गांव बीटा के रहने वाले मूलचंद त्यागी कैलिफोर्निया में इंजीनियर के पद पर तैनात है. वे 1987 में उत्तर प्रदेश से कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गए थे. उनकी बेटी सृष्टि की शादी तय हुई तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी की सारी रस्में अपने पैतृक गांव पहुंचकर भारतीय परंपरा के अनुसार पूरी कराई. अफ्रीका से बारात लेकर आए दूल्हे ने कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ सात फेरे लिए.

ये भी पढ़ें: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के बीच बवाल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- मंदिर ही है, सनातन बोर्ड बनाने की मांग  

विदेशी मेहमानों ने चखा भारतीय व्यंजनों का स्वाद
शादी में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा. 12 से अधिक देशों से आए विदेशी मेहमान भारतीय रीति-रिवाज के मुताबिक संपन्न कराई गई इस शादी में शरीक हुए. सभी विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की दिल से काफी तारीफ भी की. विदेशी मेहमानों के स्वागत में पुष्प वर्षा भी की गई. फिर पूरे रीति रिवाजों के साथ ये शादी पूरी कराई गई.

Tags: Bulandshahr news, Love marriage, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||