- Hindi News
- Career
- 466 Vacancies For 12th Pass In Border Roads Organisation, 526 Vacancies For Sub Inspector Posts In ITBP
1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात सीमा सड़क संगठन और ITBP में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे PM मोदी के नाइजीरिया दौरे और दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन के 19 साल बाद खेले मैच के बारे में और टॉप स्टोरी में बात इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के वर्क-लाइफ बैलेंस पर दिए हालिया बयान की।
करेंट अफेयर्स
1. पीएम मोदी नाइजीरिया दौरे के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को नाइजीरिया दौरे के लिए रवाना हुए। वे राष्ट्रपति अहमद टिनूबू के न्योते पर पहली बार नाइजीरिया जा रहे हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 17 साल में पहला नाइजीरिया दौरा होगा। मोदी से पहले साल 2007 में तत्कालीन PM डॉ. मनमोहन सिंह नाइजीरिया के दौरे पर गए थे।
प्रधानमंत्री 2 दिवसीय दौरे पर नाइजीरिया रवाना हुए। इसके बाद वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे
2. माइक टायसन 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे 16 नवंबर को दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे। उनका मुकाबला 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से हुआ। जैक ने यह मैच 78-74 से जीता।
माइक टायसन और जैक पॉल के बीच का मुकाबला शनिवार 16 नवंबर को टेक्सास (अमेरिका) के AT&T स्टेडियम में हुआ।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. सीमा सड़क संगठन में 466 पदों पर निकली भर्ती
सीमा सड़क संगठन में ड्राफ्ट्समैन सहित 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
10वीं, 12वीं पास, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा।
आयु सीमा :
पद के अनुसार 18 – 27 साल
सैलरी : पद के अनुसार 18,000 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- फिजिकल टेस्ट/ स्क्रीनिंग टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
2. ITBP में 526 पदों पर निकली भर्ती
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
एसआई :
उम्मीदवारों के पास बीएससी, बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए।
हेड कॉन्स्टेबल :
12वीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
कॉन्स्टेबल :
10वीं पास।
आयु सीमा :
पद के अनुसार 18-25 वर्ष
फीस :
- एसआई : 200 रुपए
- हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल : 100 रुपए
- महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, एससी, एसटी के लिए : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- लिखित परीक्षा
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. नारायण मूर्ति- ‘14 घंटे काम देश के लिए जरूरी’
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने एक बार फिर दिन में 14 घंटे काम करने की वकालत की है। एक समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोगों को काम के प्रति रवैया बदलना चाहिए। उन्होंने अपने खुद के थकाऊ शेड्यूल का जिक्र किया। यह भी कहा कि पीएम मोदी हफ्ते में 100 घंटे काम कर रहे हैं। देश के नागरिकों को भी उनके जैसा समर्पण करना चाहिए। इसके बाद एक बार फिर भारत के वर्क कल्चर को लेकर बहस शुरू हो गई है।
2. CLAT 2025 एडमिट कार्ड जारी
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स 1 दिसंबर, 2024 दोपहर 1:30 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 1 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में ऑफलाइन होगा। ये एग्जाम देश भर की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होता है।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||