गाजियाबाद। शहर के पेट्रोल पंपों पर प्रशासन की संयुक्त टीम अचानक छापा मार जांच कर रही है। जहां भी घटतौली या मिलावट की जानकारी सामने आ रही है, वहां प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी की अगुवाई में टीम पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कर रही है। कार्रवाई के दौरान पंप की मशीनों को खुलवाकर चेक किया जा रहा है। मीटर की जांच के साथ पेट्रोल व डीजल को मापा जा रहा है। बाट-माप तौल विभाग के अलावा भारतीय पेट्रोलियम और इंडियन आयल कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी भी टीम में शामिल हैं। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया सोमवार को जनपद के दो पेट्रोल पंप मैसर्स मोहन कालरा, पसौंडा एवं मैसर्स कृष्ण मुरारी फीलिंग स्टेशन लोनी की जांच की गई।
जांच टीम में सदस्य के रूप में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आनंद प्रभु सिंह, पूर्ति निरीक्षक सत्यप्रकाश मालवीय, बांट माप निरीक्षक सीपी पांडेय एवं कंपनी के विक्रय प्रबंधक पंकज मिश्रा मौजूद रहे। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पंप की सम्पूर्ण जांच की गई, जिसमे पंप पर शौचालय, पेयजल एवं वाहन में भरे जाने वाली हवा, पंप के स्टॉक, बिक्री, डेंसिटी/तेल की गुणवत्ता एवं फायर आदि की जांच की गई। बांट माप विभाग द्वारा डिस्पेंसिंग यूनिटों की नोजल से ग्राहको को दिए जाने वाले तेल की जांच बाट मापक यंत्रों के माध्यम से की गई।
अत: उक्त के क्रम में जनपद के समस्त पेट्रोल पंप को निर्देशित किया गया है कि अपने पंप पर शासन से प्राप्त निर्देशों का बिन्दुवार अक्षरश: अनुपालन करें एवं समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करायें। यह जांच ऐसे ही आगे भी लगातार जारी रहेगी। यदि किसी पंप पर डीजल/पेट्रोल की बिक्री में एवं पंप संचालन में कोई अनियमितता पाई जाती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||