नई दिल्ली. एक पारी में दो शतक. 23 छक्के. 135 रन से जीत… भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार देर रात वांडरर्स में ऐसी तबाही मचाई, जिसे क्रिकेटफैंस जल्दी नहीं भूलने वाले हैं. यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच था. भारत ने इस मैच में 283 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 148 रन पर समेट दिया. भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा और संजू सैमसन रहे. इन दोनों ने ही मैच में शतक बनाए. यह पहला मौका था जब किसी टी20 मैच में भारत के दो बैटर्स ने शतक लगाए हैं. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रन के विशाल अंतर से हराया. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. यह टी20 इतिहास में पहला मौका है, जब भारत ने किसी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 3 मैचों में हराया है. भारत ने सीरीज का पहला, तीसरा और चौथा मैच जीता. दक्षिण अफ्रीका मेजबान होकर भी सीरीज में सिर्फ एक मैच जीत पाया.
संजू-अभिषेक ने मनचाही शुरुआत दी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार देर रात जोहानेसबर्ग में खेला गया. भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की. ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने 5.5 ओवर में 73 रन की साझेदारी कर भारत को मनचाही शुरुआत दी. उन्होंने इस दौरान मेजबान गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. लेकिन यह तो ट्रेलर था. फिल्म तो अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 36 रन) के आउट होने के बाद शुरू हुई.
तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा मैदान पर उतरे. उन्होंने पिछले ही मैच में शतक लगाया था. तिलक ने ऐसे बल्लेबाजी शुरू की, जैसे तीसरे टी20 मैच में खत्म की थी. इस मुंबईया बैटर ने आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और देखते ही देखते संजू सैमसन से भी आगे निकल गए. इन दोनों बैटर्स के बीच जैसे शतक पूरा करने की होड़ मच गई, जिससे मैदान पर रनों का तूफान आ गया.
संजू के बाद तिलक ने भी बनाया शतक
संजू सैमसन ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया तो तिलक वर्मा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर अपने 100 रन पूरे किए. संजू ने 51वीं गेंद में शतक बनाया, तो तिलक वर्मा ने 41 गेंद में ही यह कमाल कर लिया. भारत ने इस मैच में 23 शतक लगाए. इसके साथ ही उसने एक पारी में 22 शतक लगाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
तिलक का लगातार दूसरा शतक
यह तिलक का लगातार दूसरा शतक है तो संजू ने अपने पिछले 5 मैचों में 3 शतक बनाए हैं. उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक बनाया था. संजू ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले और चौथे मैच में शतक बनाया.
210 रन की नाबाद साझेदारी
तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने 210 रन की नाबाद साझेदारी की. यह टी20 मैच में भारत की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. भारत ने इस साझेदारी की बदौलत 1 विकेट पर 283 रन का स्कोर बनाया. यह टी20 मैचों में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत टी20 मैच में 297 रन का स्कोर भी बना चुका है.
अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए 284 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने इसे और असंभव बना दिया. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया तो अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन को भी चलता कर दिया. इस बीच हार्दिक पंड्या भी रियान रिकल्टन को आउट कर चुके थे. नतीजा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 10 रन हो गया.
रमनदीप सिंह ने दिया आखिरी झटका
10/4 की स्थिति से किसी भी टीम के लिए जीतना असंभव था. यह संभव हुआ भी नहीं. ट्रिस्टन स्टब्स (43), डेविड मिलर (36) और मार्को यानसेन (29) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर अपनी टीम को बमुश्किल भारत के स्कोर से आधा रास्ता पार कराया. रमनदीप सिंह ने लुथो सिपाम्ला को आउट कर अफ्रीकी टीम को आखिरी झटका दिया. भारत ने अफ्रीकी टीम को 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर किया और 135 रन से मैच जीत लिया.
Tags: India vs South Africa, Indian Cricket Team, Sanju Samson, South africa, Team india
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 24:54 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||