-सीडीओ ने ली नवाचार एवं महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक
गाजियाबाद। जल शक्ति मिशन योजना के तहत जिन तालाबों का जीर्णोद्धार होना है। उन तालाबों के अनुबंध अब जल्द कराए जाएंगे। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने अपने दफ्तर में नवाचार एवं महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जल शक्ति के अंतर्गत कंपनियों द्वारा 305 अनुबंध किए जाने थे। इनके सापेक्ष 105 अनुबंध ग्राम प्रधान द्वारा कर लिए गए। जिसमें 105 अनुबंध के तहत 228 तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसमें से 187 तालाब कार्य शुरू कर पूरे हो चुके हैं। जबकि 24 तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य जारी है। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाकी सभी तालाबों के अनुबंध कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वाटर लॉगिंग की सूची तैयार करा ली जाए। सहायक लघु सिंचाई को जल शक्ति केंद्र से संबंधित गाइडलाइन का अध्ययन कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराने तथा जल शक्ति केंद्र से संबंधित सूचना साइट बनाने के लिए निर्देशित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा कराई जा रही पशु जनगणना में सीडीओ ने निर्देशित किया कि चार गांव में सभी विकास खंडों में से एक-एक गांव चयनित करते हुए पशु गणना करना सुनिश्चित कराए।
एनआरएलएम उपायुक्त के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि रूड़सेट के माध्यम से लाक्ख की चूड़ी बनाने की ट्रेनिंग मुरादनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत मनौला में कराई जा रही है। सीडीओ ने निर्देशित किया कि एसएचजी के अंतर्गत कराए गए अच्छे कार्योंं की सूची सभी विकास खंडों से प्राप्त कर ली जाए तथा नोडल अधिकारी भी नामित कराए। गिफ्ट हॅपर तैयार किए जाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय ने अवगत कराया कि रोटरी क्लब की तरफ से आंगनवाड़ी में कार्य कराने के लिए चेक मिल गए हैं। सीडीओ ने इन्हें निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी में कार्य शीघ्र करना सुनिश्चित करें। पियागों कंपनी के साथ एलडीएम सम्मन्व्य कर तीन पहिया वाहन के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें।
ई-केवाईसी के बाद मिलेगा टैबलेट और मोबाइल:
जिले के छात्र-छात्राओं को ई-केवाईसी करवाने के बाद ही नि:शुल्क टैबलेट और मोबाइल का वितरण किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जाता है। शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन के वितरण के लिए सोमवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में संस्थाओं को केवाईसी करवा चुके छात्र-छात्राओं को जल्द टैबलेट,स्मार्ट फोन वितरित करने और प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की ईकेवाईसी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला समन्वयक केडी मिश्र,अरूण कुमार पांडेय, रवि कुमार प्रजापति,मंजीत शाही,राहुल कुमार सहित शैक्षिणक संस्थानों के प्रबंधक और प्रधानाचार्या उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||