– प्रेम चंद शर्मा के बेटे तुषार की 22 नवंबर को बुलंदशहर निवासी चेतन शर्मा की बेटी दीक्षा से होगी शादी
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम चंद शर्मा के बेटे एवं उद्यमी दिनेश शर्मा के भतीजे तुषार शर्मा की सगाई समारोह में पहुंचे गौतमबुद्धनगर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी। गाजियाबाद के वेवसिटी स्थित एनआर गार्डन में बृहस्पतिवार को आयोजित सगाई समारोह में राजनीति और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के अलावा शहर के गणमान्य लोग पहुंचे। सभी ने वर को आर्शीवाद दिया और परिजनों को शुभ वैवाहिक कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रेम चंद शर्मा भाजपा के पुराने नेता हैं। छपरौला के पूर्व प्रधान सहित भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे हैं। प्रेम चंद शर्मा के छोटे भाई और डीकेएस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर दिनेश शर्मा शहर के प्रसिद्ध उद्यमी हैं। बृहस्पतिवार को सगाई समारोह में सत्ता व विपक्ष सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का जमावड़ा रहा। सगाई समारोह में न केवल राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया, बल्कि उद्योग जगत के दिग्गजों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रेम चंद शर्मा के बेटे तुषार की शादी बुलंदशहर निवासी चेतन शर्मा की बेटी दीक्षा से 22 नवंबर को होगी। शादी समाराहे बुलंदशहर गुलावटी रोड स्थित शांति दीप गार्डन रिसोर्ट में होगा।
14 नवंबर को गाजियाबाद में हुए सगाई समारोह में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के अलावा गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल, एमएलसी (सहारनपुर मंडल शिक्षक प्रकोष्ठ) श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित समेत सैकड़ों की तादाद में विभिन्न राजनैतिक पार्टी से जुडे नेताओं ने पहुंच कर बधाई दी। समारोह में गाजियाबाद, नोएडा के साथ आसपास के क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे। सगाई समारोह में पारंपरिक और आधुनिकता का खूबसूरत संगम देखने को मिला। सगाई के लिए सजावट, पारंपरिक वेशभूषा और भारतीय रीति-रिवाजों के तहत संपन्न किए गए रस्मों ने समारोह को भव्यता प्रदान की।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||