-गोवंश के लिए भूसा व चोकर की आपूर्ति करने वाली फर्म की तलाश शुरू
-गौशाला में एक साथ 450 गोवंश रखने की है व्यवस्था
विजय मिश्रा (उदय भूमि)
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार आवारा गोवंश के लिए बड़ी पहल की है। उनकी पहल पर अब प्राधिकरण क्षेत्र के पौवारी गांव में नवनिर्मित गोशाला इस माह शुरू कर देगा। सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यहां रखे जाने वाले 450 से अधिक गोवंश के लिए भूसा व चोकर की आपूर्ति करने वाली फर्म/एजेंसी की तलाश की जा रही है। जलपुरा गांव में प्राधिकरण एक गोशाला पहले से चला रहा है।
ग्रेटर नोएडा शहरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लावारिश पशुओं की बढ़ती समस्या को देखते हुए क्षेत्र के पौवारी गांव में सभी सुविधाओं से युक्त गोशाला का निर्माण किया गया है। लगभग 21 बीघा में बनी इस गोशाला के निर्माण पर लगभग 6.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गायों और नंदी को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है। इस गोशाला की क्षमता 450 गोवंश की है। यहां क्वारंटाइन व चिकित्सक रूम की भी सुविधा है, ताकि बीमार गोवंश को अलग रखा जा सके। निर्माण सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बता दें कि प्राधिकरण द्वारा जलपुरा गांव के पास पहले से ही एक गोशाला का संचालन किया जा रहा है। लावारिस गोवंश की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए गोशाला के संचालन पर जोर दिया जा रहा है। सीईओ एनजी रवि कुमार कहना है कि गोशाला में 11 शेड, क्वारंटाइन रूम और चिकित्सक रूम का निर्माण किया गया है। गोवंश की देखभाल करने वाले लोगों के रहने के लिए भी कमरे का निर्माण किया गया है। इसकी क्षमता 450 गोवंश की है। इस महीने गोशाला संचालित कर दी जाएगी। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक गोवंश के लिए भूसा और चोकर की आपूर्ति करने वाली फर्म की तलाश के लिए निविदा जारी कर दी गई है। फर्म का चयन एक साल के लिए किया जाएगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||