पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने यह जानकारी किस खिलाड़ी के बारे में और कब दी, खुलकर बात कर लेते हैं. तो यह सारी जानकारी ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान आई. वसीम अकरम ने जिस खिलाड़ी के बारे में जानकारी दी वह कामरान गुलाम हैं. वही कामरान गुलाम, जिन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया था.
क्या ऐतिहासिक हार के ‘सूत्रधार’ थे गंभीर, BCCI ने कर ली तैयारी, मांगेगा रोडमैप, गौतम पर कसेगा शिकंजा
29 वर्षीय कामरान गुलाम अब पाकिस्तानी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इन दोनों टीमों के बीच सोमवार को वनडे मैच खेला गया. कामरान गुलाम पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. जब कामरान गुलाम बैटिंग कर रहे थे, तब वसीम अकरम ने दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कामरान का परिवार काफी बड़ा है. वे 12 भाई और 4 बहन हैं. कामरान इन 16 भाई-बहनों में 11वें नंबर पर हैं. 10 भाई-बहन उनसे बड़े हैं.
इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन इस जानकारी से हैरान रह गए. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए पूछा, ’16 बच्चे. यह जानना भी जरूर है कि आखिर इन बच्चों की उम्र में कितना अंतर है.’ हालांकि, अकरम के पास इस सवाल का जवाब नहीं था. खैबर पख्तूनख्वा में जन्मे कामरान गुलाम ने अपने इंटरनेशनल करियर की अभी शुरुआत ही की है. उन्होंने अब तक 2 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं.
मैच की बात करें तो कामरान गुलाम अपने सीनियर बाबर आजम (37) के आउट होने के बाद मैदान पर क्रीज पर उतरे. वे इस मैच में अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और सिर्फ 5 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हो गए. पाकिस्तान ने इस रोमांचक मुकाबले में 203 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Tags: Off The Field, Pakistan cricket, Pakistan vs australia, Wasim Akram
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||