Image Slider

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मुंबई टेस्ट में जीत के करीब है. टीम इंडिया दूसरे दिन जिस मुकाम पर थी वहां से मैच हारने के लिए उसे बेहद खराब बल्लेबाजी करनी होगी. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो हार के बाद जीत की उम्मीद दिखी है. टीम इंडिया को यह उम्मीद स्पिनर रवींद्र जडेजा की बदौलत मिली है. इस मैच में वो अब तक 9 विकेट ले चुके हैं और 10वां विकेट हासिल खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला तीसरे दिन ही खत्म हो सकता है. टॉस जीतकर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहले दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को 235 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की. पहली पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने 90 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की पारी खेली. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम को 171 रन पर 9 झटके देकर भारत ने मैच लगभग मुट्ठी में कर लिया भारत के खिलाफ कीवी टीम के पास 143 रन की बढ़त मिली है.

जडेजा ने किया कमाल
मुंबई टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. पहली पारी में जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में भी कीवी बल्लेबाजों को जडेजा ने जमकर नचाया. उन्होंने 52 रन देकर इस पारी में 4 विकेट झटके हैं. अब तक इस मैच में जडेजा ने कुल 9 विकेट चटकाए हैं. 10 विकेट हासिल करने से महज 1 कदम दूर हैं.
10 विकेट लेने के करीब जडेजा
जडेजा ने अब तक अपने करियर में महज 2 बार किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया है. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 विकेट और झटका तो वो तीसरी बार यह कमाल कर लेंगे. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पहली बार जडेजा ने टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किया था. 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ दिल्ली टेस्ट में उन्होंने दूसरी बार 10 विकेट चटकाए थे.

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 08:07 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||