Image Slider

-सीईओ एनजी रवि कुमार ने बैठक कर तैयारियों के बारे में ली जानकारी
-भारत शिक्षा एक्सपो में हैकथॉन, आइडियाथॉन, क्विज प्रतियोगिता भी होगी

ग्रेटर नोएडा। शिक्षा के विश्वगुरु के रूप में भारत की भूमिका को रेखांकित करने के लिए आगामी 11 से 13 नवंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में भारत षिक्षा एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने भारत षिक्षा एक्सपो के आयोजन की कोर कमेटी व एक्सपो मार्ट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें प्राधिकरण की तरफ से एसीईओ प्रेरणा सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

बैठक में सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वाला यह एक्सपो असीमित शैक्षिक अवसरों का पता लगाने और सामूहिक रूप से काम करने के लिए एक मंच तैयार करेगा। यह एक्सपो भविष्य की पीढ़ी के लिए शिक्षा कैसी हो इसकी कल्पना करने के लिए शिक्षकों, छात्रों और शैक्षणिक नीति निर्माताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा। ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क शिक्षा के हब के रूप में उभर रहा है। यहां इनोवेशन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए भरपूर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कोशिश है कि नॉलेज पार्क में आधुनिक तकनीकों के जरिए छात्रों को विस्वस्तरीय षिक्षा प्राप्त हो सके।

एनजी रवि कुमार ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का प्रारूप इस तरह से डिजाइन किया गया है कि शिक्षा क्षेत्र का संपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदर्शित हो सके। इससे स्वदेशी प्रतिभाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही कॉर्पोरेट ब्रांडिंग के लिए भी मंच प्राप्त होगा। सीईओ ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो-2024 का लक्ष्य शिक्षा में बदलाव के लिए भारत को अग्रणी स्थान पर लाना है। इसके जरिए इनोवेशन, उद्यमिता और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने और विश्व बाजार की उभरती मांगों को देखते हुए छात्रों को तैयार करना है।

उन्होंने बताया कि वर्कषॉप, राउंड टेबल डिस्कसन, इंटरैक्टिव लैब आदि से शिक्षा के क्षेत्र में और निखार आएगा। भारत शिक्षा एक्सपो में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक, हर स्तर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सीईओ ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए, प्रतियोगी परीक्षा, कोचिंग केंद्र जोन बनाए जाएंगे। एक्सपो में शिक्षा के हर पहलू पर फोकस किया जाएगा। एनजी रवि कुमार ने बतया कि भारत शिक्षा एक्सपो में हैकथॉन, आइडियाथॉन, सक्सेस स्टोरीज, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। इस एक्सपो में एक लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||