Image Slider





-यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 24 में मिंडा कॉरपोरेशन को 22 एकड़ जमीन आवंटित की गई
-कंपनी 644 करोड रुपए का निवेश करेगी, ढाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बड़े निवेशक अपनी इकाइयां लगाने के लिए तैयार हैं। अब फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन ने औद्योगिक इकाई लगाने के लिए जमीन आवंटित कराई है। कंपनी यहां पर 644 करोड़ का निवेश करेगी। इससे ढाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। एयरपोर्ट के चलते यहां पर निवेशकों की निगाह लगी हुई है। प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह की नीतियों के चलते निवेशक आने के लिए तैयार हैं। वह निवेशकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के प्रयास में रहते हैं। यही कारण है की बड़ी कंपनियां यहां पर औद्योगिक इकाईयां लगाने के लिए तैयार है। अब फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन ने यहां पर औद्योगिक इकाई लगाने के लिए जमीन आवंटित कराई है। प्राधिकरण ने कंपनी को सेक्टर 24 में 22 एकड़ जमीन आवंटित की है। जमीन आवंटन के बाद अब कंपनी यहां पर इकाई लगाने के लिए आगामी प्रक्रिया शुरू करेगी। कंपनी यहां पर 644 करोड रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश से ढाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी ने यहां पर औद्योगिक इकाई लगाने के लिए इच्छा जताई थी। इसके बाद कंपनी को जमीन आवंतित की गई है। क्षेत्र में पहले भी फॉर्च्यून 500 की कंपनी अपनी औद्योगिक इकाई लग चुकी है। यह इकाई चल रही है। इसके अलावा कई और कंपनियां लाइन में है, जो यहां पर निवेश करने की इच्छा रखती हैं। सीईओ का कहना है कि नियमों और शर्तों का पालन करने वाली कंपनियों को जमीन आवंटित की जाएगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||