Image Slider

वसीम अहमद /अलीगढ़: जैसे ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई, सभी प्रमुख राजनीतिक दल मैदान में कूद पड़े हैं. इस बार राज्य की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इनमें अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्ताधारी भाजपा समेत समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सभी ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं.

भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का समर्थन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को “मरा हुआ पहलवान” कहते हुए दावा किया कि पार्टी की उत्तर प्रदेश में कोई वास्तविक स्थिति नहीं है. मंत्री ने कहा, “कांग्रेस का सपा के साथ गठबंधन भैंसा और बैल को एक साथ जोतने जैसा है. जिस कांग्रेस ने सपा के संस्थापक को जेल भेजा और उन पर 50 से अधिक मुकदमे लगाए, उसी के साथ अब गठबंधन करना बे-मेल शादी जैसा है.”

भाजपा का मजबूत कानून व्यवस्था का दावा
मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में मिसाल बन चुकी है. उन्होंने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय और शस्त्र फैक्ट्री निर्माण को भी प्रमुख उपलब्धियों के रूप में गिनाया.

उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार ने प्रदेश में निष्पक्ष भर्ती और कानून व्यवस्था के सुधार के उदाहरण पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि योगी जी की कानून व्यवस्था इतनी मजबूत है कि अन्य प्रांत भी इसका उदाहरण देते हैं.

Tags: Aligarh news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||