Image Slider


गाजियाबाद, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रेलवे ट्रैक के पास से 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेल पटरी के किनारे एक युवक को मृत पड़ा पाया।

उन्होंने बताया कि युवक के सिर, कमर और पैरों पर चोट के निशान थे।

गौतम ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है।

उन्होंने बताया कि युवक का बैग रेलवे ट्रैक से करीब 10 मीटर दूर मिला, जिसमें उसका पहचान पत्र और रुपये मिले।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान विशाल तिवारी (25) के रूप में हुई, जो नोएडा के सेक्टर 63 का रहने वाला था और फिलहाल विजय नगर इलाके में अपने मामा के पास रह रहा था।

उन्होंने बताया कि तिवारी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की एक फाइनेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

अधिकारी ने बताया कि बैग के पास एक कांच का गिलास, शराब की एक खाली बोतल और खाने योग्य स्नैक्स का एक पैकेट भी मिला।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ट्रेन से टकराने के कारण हुई आकस्मिक मौत प्रतीत हो रही है।

गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि तिवारी ने शराब पी रखी थी।

उन्होंने बताया कि युवक के ट्रेन के सामने ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या करने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||