Image Slider

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 59 साल के हो गए हैं. वे 90 के दशक से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्होंने हर दौर में सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी एक्टिंग के साथ-साथ चार्म भी बेजोड़ है. उन्हें फिल्मों के चुनने के अंदाज ने बॉलीवुड का किंग बनाया. उन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया था और काजोल के साथ फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से पॉपुलर हो गए थे. कई लोग मानते हैं कि इस फिल्म से उन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला था. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि ‘डीडीएलजे’ या ‘दिल तो पागल है’ से पहले शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था और ऐसी फिल्म की थी जिसे बहुत कम लोग अपने करियर की शुरुआत में करने की हिम्मत दिखाते हैं.

शाहरुख खान को जिस फिल्म ने सुपरस्टार बनाया, वह कोई और नहीं बल्कि बाजीगर थी, जिसमें उनके साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी थीं. 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यही वह फिल्म थी जिसने न सिर्फ शाहरुख खान को शोहरत दिलाई, बल्कि उन्हें सुपरस्टार भी बना दिया.

फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख खान ने निगेटिव रोल निभाया था.

शाहरुख खान नहीं थे पहली पसंद
‘डीडीएलजे’, बाजीगर के बाद रिलीज हुई थी और सही मायने में यह बाजीगर ही थी जो शाहरुख खान के लंबे और शानदार करियर में गेम चेंजर साबित हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘बाजीगर’ में अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले शाहरुख खान फिल्ममेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. यह फिल्म पहले अनिल कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया था.

अनिल कपूर को लेना चाहते थे फिल्ममेकर्स
डीएनएइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू में अब्बास-मस्तान ने कहा था, ‘जब हम बाजीगर की कहानी के साथ तैयार थे, तो हम सबसे पहले अनिल कपूर के पास गए. वे तब ‘रूप की रानी चोरों का राजाट की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत जोखिम से भरी है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. उन्होंने विनम्रता से इनकार कर दिया था.’

Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||