Image Slider

file pic
– फोटो : एएनआई

विस्तार


मौसमी दशाएं अनुकूल होने से इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू नहीं रही। दस सालों में दूसरी बार दिल्ली की हवा में आतिशबाजी का जहर कम घुला। हालांकि, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में 339 दर्ज किया गया। इससे पहले 2022 में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया था। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा खराब रही। 

विशेषज्ञों का मानना है कि गर्म मौसम में हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषक दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में जमा नहीं हो सके। इससे इस सीजन में पराली के धुएं के सबसे ज्यादा होने और आतिशबाजी के बावजूद दिल्ली-एनसीआर की हवा तुलनात्मक रूप से साफ रही। 

मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बृहस्पतिवार सुबह 11:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक हवा की रफ्तार 12-16 किमी प्रति घंटा रही। इसके बाद इसमें गिरावट आई और आंकड़ा तीन से सात किमी प्रति घंटा पहुंच गया, लेकिन शुक्रवार तड़के एक बार फिर इसमें तेजी आई और सुबह यह 10 किमी प्रति घंटा से ऊपर चली गई। दूसरी तरफ तापमान भी औसत से ज्यादा रहा। सुबह आसमान साफ होने से धूप भी खिली रही। इस सबका असर प्रदूषण के स्तर में कमी के तौर पर देखा गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े बताते हैं कि मौसमी दशाएं अनुकूल होने से बृहस्पतिवार को एक्यूआई 328 था। रात में आतिशबाजी और हवा की गति धीमी पड़ने से प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के सभी हॉट स्पॉट के साथ ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 400 से ऊपर चला गया, लेकिन तड़के हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ स्थिति भी बदल गई। इससे प्रदूषक दूर-दूर तक फैल गए। नतीजतन शुक्रवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 339 दर्ज किया गया। 

अक्तूबर में दो दिन एक्यूआई रहा 350 पार

 दिवाली से पहले इस सीजन के दो दिन रहे ऐसे रहे, जब दिल्ली का एक्यूआई 350 के पार रहा। 23 अक्तूबर को 364 व 27 अक्तूबर को 356 एक्यूआई रहा। दिल्ली में दशहरे के बाद से हवा जहरीली बनी हुई है। एक्यूआई लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।

मास्क लगाए दिखे लोग

दिवाली की रात पर हुई आतिशबाजी से सांस के मरीजों को परेशानी हुई है। शुक्रवार को लोग मास्क लगाते दिखे। चौक-चौराहों, गली-मोहल्ले और सड़कों समेत हर तरफ जले हुए पटाखे देखने को मिले।

200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन तैनात

आप सरकार ने पूरे शहर में पानी छिड़काव के विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन तैनात की गई हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो गन से छिड़काव होगा। शुक्रवार को अभियान शुरू करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली पर दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है। फिर भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। 

प्रदूषण स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए पानी के छिड़काव का विशेष अभियान शुरू किया गया है। सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से छिड़काव किया जाएगा। हॉट स्पॉट इलाकों में इसका अतिरिक्त इंतजाम किया गया है। इनसे 3 शिफ्ट में लगातार छिड़काव होगा। उन्होंने लोगों से अपील कि अगर किसी निर्माण स्थल पर धूल या कहीं धुआं उठ रहा हो तो उसकी तस्वीर ग्रीन दिल्ली ऐप पर अपलोड कर दें। संबंधित विभाग इस पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||