Image Slider

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के महान एक्टर दिलीप कुमार महिलाओं के बीच बहुत पॉपुलर थे, हालांकि 44 साल तक वे कुंवारे रहे थे. उन्होंने तब 22 साल की सायरा बानो से शादी की थी. दोनों के बीच अटूट प्यार रहा, हालांकि शादी के 16 साल बाद उनकी जिंदगी में वह लम्हा आया, जो उनकी आइडल लव स्टोरी में एक धब्बे की तरह बना रहा. सायरा बानो के दिल को काफी ठेस पहुंची थी, जब दिलीप कुमार ने गुपचुप तरीके से अस्मा रहमान नाम की एक महिला से शादी कर ली थी.

दिलीप कुमार को अपने इस फैसले पर हमेशा अफसोस रहा और उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो को जो दुख पहुंचाया, उसके लिए वह खुद को कभी माफ नहीं कर पाए. अफसोस की बात यह है कि सायरा बानो को दिलीप कुमार की दूसरी शादी की खबर अखबारों के जरिए पता चली थी. सायरा बानो को पहले तो उन खबरों पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ गई और उनका दिल धोखे से तड़प उठा.

अस्मा सुल्तान से क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार ने अपनी किताब ‘द सबस्टेंस एंड द शैडो: एन ऑटोबायोग्राफी’ में अपने जीवन के इस दौर के बारे में खुलकर बात की थी और खुलासा किया था कि उनकी पहली मुलाकात अस्मा रहमान से हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी. अस्मा शुरू में दिलीप से एक फैन के तौर पर मिली थीं, लेकिन जल्द ही उनको पता चल गया कि इस मुलाकात के पीछे उसका एक छिपा मकसद था. दिलीप कुमार का परिचय अस्मा रहमान से उनकी बहनों के जरिये हुआ था. उन्हें बताया गया कि वे तीन बच्चों वाली एक विवाहित महिला है.

(फोटो साभार: Instagram@sairabanu)

अस्मा रहमान ने जब दिलीप कुमार को फंसाया
दिलीप कुमार ने जल्द ही नोटिस करना शुरू कर दिया कि अस्मा और उनके पति हर जगह देखे जाते थे. एक्टर ने बताया था, ‘मैं उनकी मिलीभगत से पूरी तरह अनजान था, जिसे बड़ी होशियारी से अंजाम दिया गया था और मुझसे कमिटमेंट पाने के लिए बड़ी चतुराई से ऐसे हालात पैदा किए जा रहे थे.’ साल 1982 में दिलीप कुमार ने अस्मा रहमान से शादी की और इस खबर से सायरा बानो की दुनिया हिल गई. दिलीप कुमार ने लिखा, ‘मैंने सायरा को जो ठेस पहुंचाई और उसका मुझ पर जो अटूट विश्वास था, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता या खुद को माफ नहीं कर सकता.’

दिलीप कुमार ने सायरा बानो से मांगी माफी
दिलीप ने आखिरकार सायरा बानो के सामने अपनी बड़ी गलती को कुबूला और अस्मा रहमान को कानूनी तौर पर तलाक देने के लिए उनसे समय मांगा. एक्टर ने किताब में लिखा था, ‘जब मैंने गलती मानी तो सायरा मेरे साथ खड़ी रही. कानून के तहत गलती सुधारने और 16 साल की शादी की पवित्रता को बहाल करने के लिए मैंने उनसे कुछ समय मांगा. मैंने सायरा से अनुरोध किया कि वे मुझे यह सब सुलझाने के लिए कुछ समय दें.’ उन्होंने सायरा बानो के दिए एक ‘कमिटमेंट लेटर’ पर भी हस्ताक्षर किए और पैरेंट्स से किए गए वादे को दोहराया कि वे कभी भी दूसरी शादी के बारे में नहीं सोचेंगे.’

Tags: Dilip Kumar, Saira Banu

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||