Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • EduCare न्यूज, NCERT Will Print 15 Crore Books For The 2025 25 Session; New Books For Class 7th, 9th And 11th Will Be Released
8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) अगले सत्र 2025-26 के लिए 15 करोड़ किताबें छापेगा। ये मौजूदा प्रकाशन संख्या से तीन गुना ज्यादा होंगी। NEP 2020 के मुताबिक तय कोर्स के हिसाब से क्लास 7, 9 और 11 की नई किताबें भी आएंगी।

क्‍लास 6 से जुड़ेंगे स्किल टॉपिक्‍स

क्लास 6 से अब स्किल्स टॉपिक को भी जोड़ा गया है। क्लास 6 और 7 के स्किल्स टॉपिक की किताबें भी अगले सत्र में आएंगी। किताबों के साथ संबंधित टॉपिक पर 23 लैंग्वेज में ऑडियो-वीडियो, एनिमेशन और ग्राफिक्स मटेरियल भी कोर्स पैकेज के रूप में तैयार हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड इंटरएक्टिव ई-बुक्स लाने की भी तैयारी है।

22 भारतीय लैंग्वेज में भी संस्करण प्रकाशित

NCERT के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी क्लासेज की किताबों का 22 भारतीय लैंग्वेज में भी संस्करण प्रकाशित किया जा रहा है। इनके साथ टीचर्स हैंडबुक भी होगी।

हर किताब के हिसाब से टीचर्स के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग के मॉड्यूल भी तैयार किए गए हैं। NEP 2020 के चलते NCERT की किताबें सीबीएसई स्कूलों के साथ दूसरे राज्यों के बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भी रेफरेंस बुक के रूप में इस्तेमाल होती है।

यह कॉम्पिटेटिव एग्जाम के लिए भी मददगार है। बता दें कि 1963 से NCERT ने 220 करोड़ किताबें पब्लिश की हैं।

Amazon पर मिलेंगी NCERT की किताबें NCERT ने हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ एक टाई-अप भी किया है। अब अमेजन की वेबसाइट पर NCERT स्टोरफ्रंट पर NCERT की किताबें उपलब्ध हैं।

स्टोरफ्रंट के जरिए देश के 20 हजार पिनकोड इलाकों में MRP पर NCERT की किताबों को मुहैया कराएगा। ताकि बच्चों को ज्यादा कीमत और नकली किताबों के चक्कर में फंसने से बचाया जा सके।

NCERT से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

Amazon पर मिलेंगी NCERT की सभी किताबें:पूरे देश में MRP पर होगी डिलीवरी; स्‍कूल-कॉलेज बल्‍क ऑर्डर भी कर सकेंगे

अब NCERT की किताबें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिलेंगी। सोमवार को Amazon इंडिया ने NCERT के साथ अपने टाइ-अप की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि किंडनगार्डन (KG) से लेकर 12वीं तक की सभी किताबें ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से सीधे ऑर्डर कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

NCERT की बुक्स में लिखा- शराब-नॉनवेज खाने से सम्मान मिलेगा:कई शब्दों का मतलब बताते हुए टीचर भी झिझकते हैं, शॉर्टकट में पूरा करवा रहे कोर्स

आठवीं के एक चैप्टर में पढ़ाया जा रहा है- ‘आज क्रिसमस का दिन है टॉमी। हमारे पास श्नैप्स (जर्मन शराब) है और मसालेदार गोश्त है। अब 11वीं के चैप्टर को पढ़िए…मिसेज पियरसन धूम्रपान करती हैं-दूसरी सिगरेट जलाती हैं- और धैर्य के साथ टेबल पर ताश के पत्ते बिछाती हैं। ‘ इसी के एक चैप्टर का अंश..’जॉर्ज – आश्चर्य से तुम स्टाउट (बीयर) किसलिए पी रही हो? मिसेज पियरसन – क्योंकि इसे पीने से मुझे सम्मान मिलेगा। ‘​​​​​​ पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||