Image Slider





-शक्ति संवाद कार्यक्रम में डीएम ने किया बच्चों के साथ संवाद, अभिभावकों को दी योजना की जानकारी

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभार्थी बच्चों के साथ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शक्ति संवाद किया। मंगलवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बाल सेवा योजना, अटल आवासीय योजना, स्पॉन्सरशिप योजना सहित योजनाओं एवं स्किल डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में एक बालिका ने पूछा कि हम अपने स्किल डेवलपमेंट कैसे करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने से अपनी पसंद की नौकरी पर नहीं लग सकते, आपको पहले अपने व्यावहारिक लक्ष्य का चयन करना होगा। लक्ष्य भी ऐसा होना चाहिए कि जिसमें आपकी इच्छा व रूचि हो और आप उसे कर पाएं। तभी उसी क्षेत्र में आपका स्किल का डेवलपमेंट होगा।

जब आपका स्किल डेवलपमेंट हो जाएगा या आप उस कला में पारंगत हो जाएंगी तो आप अपनी प्रतिभा से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को अलग-अलग कोर्स कराने, बड़े स्कूलों में पढ़ाने, ट्यूशन, कोचिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम लोग जीवन पर्यन्त कुछ ना कुछ सीखते ही रहते हैं। बच्चों को उच्च शिक्षा,बेहतर शिक्षा देना हर मा-बाप, अभिभावक का सपना होता है। वह अपने सपने को साकार करने के लिए भरसक प्रयासरत रहता है। लेकिन उस उच्च शिक्षा और बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ हमें यह भी देखना चाहिए कि कहीं हम बच्चों से उनका बचपन तो नहीं छिन रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति ने पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं को प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाया हैं।

प्रकृति ने महिलाओं को सृजन की शक्ति व समझ दी है। एक महिला ही एक अच्छे परिवार का निर्माण करती है और जब प्रत्येक परिवार अच्छा होगा तो समाज अच्छा होगा और समाज अच्छा होगा तो देश अच्छा होगा। एक अच्छा देश ही स्वस्थ, शिक्षित और समृद्ध देश होता है। शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी व बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||