Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Internship Opportunity For 10th Pass To Graduates, Rs 5000 Stipend Will Be Given Every Month
5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू कर दी है। इसमें देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को इस दौरान हर महीने 5,000 रुपए स्टाइपेंड भी मिलेगा। इसके लिए pminternship.mca.gov.in पोर्टल लॉन्‍च कर दिया गया है जिसपर कैंडिडेट्स 12 अक्‍टूबर से रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत 21 से 24 साल तक के युवाओं को इंटर्नशिप की मदद से रोजगार के काबिल बनाया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल पास
  • ITI सर्टिफिकेट होल्डर
  • पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट का डिप्लोमा, या
  • किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट

कैंडिडेट्स इसके लिए एलिजिबल हैं।

इसके अलावा….

  • IITs, IIMs, IISERs, NIDs, IIITs, या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पास स्टूडेंट्स
  • CA, CMS, MBBS, CS, BDS, MBA या दूसरे किसी भी सब्जेक्ट से मास्टर्स करने वाले स्टूडेंट्स
  • सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट का कोई स्किल, ट्रेनिंग या स्टूडेंट्स प्रोग्राम करने वाले स्टूडेंट्स
  • नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत ट्रेनिंग या अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले कैंडिडेट्स

अप्लाई नहीं कर सकते।

अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए…

  • आधार कार्ड
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कैंडिडेट्स एक बार में 5 इंटर्नशिप्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस पायलेट प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने कंपनियों को पिथले तीन साल में CSR यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए किए गए खर्चे के आधार पर चुना है।

पोर्टल पर अभी कंपनियां रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। युवा यहां 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद इंटर्न्स को सिलेक्ट करने के लिए कंपनियों के पास 7 नवंबर तक का वक्त होगा। इसके बाद 2 दिसंबर तक कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप दी जाएगी।

स्टाइपेंड के साथ इंश्योरेंस कवरेज भी मिलेगा

12 महीने की इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट को हर महीने 5 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें 500 रुपए कंपनी अपने CSR फंड में से देगी। उसके बाद 4500 रुपए सरकार कैंडिडेट्स के बैंक अकाउंट में डालेगी। अगर कंपनी चाहे तो इंटर्न का स्टाइपेंड 500 रुपए बढ़ा भी सकती है।

इसके अलावा भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी इंटर्न्स को मिलेगा। इसका प्रीमियम भारत सरकार की ओर से भरा जाएगा।

सरकारी नौकरियों की खबरें भी पढ़ें…

1. सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्ती, एज लिमिट 33 वर्ष, सैलरी 63 हजार से ज्यादा

रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इंडियन रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. सरकारी नौकरी: इंडियन बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, एज लिमिट 57 वर्ष, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट

इंडियन बैंक में वर्टिकल हेड आर और जीआर (संसाधन और सरकारी संबंध) विभाग में भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||