Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • H&M Has Released Vacancy For Department Manager For Bhopal Location, Salary Can Be Up To 9 Lakhs
2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

H&M ने भोपाल लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • डिपार्टमेंट मैनेजर को सभी कलीग्स और कस्टमर्स को लीड करना होगा।
  • टीम के परफॉर्मेंस को इवैल्‍युएट करना, रेगुलर फीडबैक लेना और ट्रेनिंग से डेवलपमेंट को बढ़ाना।
  • सेल्स और प्रॉफिट को एनालाइज करना।
  • हेल्थ और सेफ्टी, लीगल सिक्योरिटी को H&M के मुताबिक बनाए रखना।
  • स्टोर मैनेजर को इनपुट देना और सेल्स ट्रेंड को बनाए रखना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :

  • 1-2+ साल तक का एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
  • टीमों का मैनेजमेंट करने का पिछला अनुभव।
  • इस पोस्ट के लिए CV इंग्लिश में भेजना होगा और ये 5 अक्टूबर तक भेजना जरूरी होगा।

​​​​सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 3.8 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

ग्लोबल बेनिफिट्स : कंपनी के सभी एम्प्लॉई को H&M से जुड़े ब्रांडस पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

जॉब लोकेशन :

ये पोस्ट एमपी के भोपाल लोकेशन के लिए है और ये परमानेंट पोस्ट होगी।

कंपनी : H&M एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। एक्सेसरीज़ और होमवेयर उपलब्ध कराती है। 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है।

नौकरियों की और खबरें भी पढें…

प्राइवेट नौकरी: Vi ने मैनेजर की पोस्ट पर निकाली वैकेंसी; जॉब लोकेशन एमपी, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई

भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Vi ने रिटेल डिपार्टमेंट में मैनेजर (फ्रेंचाइजी लीड) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसकी जॉब लोकेशन भोपाल होगी पूरी खबर पढ़ें…

सरकारी नौकरी:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, एज लिमिट 40 वर्ष, एग्जाम से सिलेक्शन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फैकल्टी और अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसकी लास्ट डेट 10 अक्टूबर है। पूरी खबर पढ़ें....

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||