Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय खेलों के लिए पिछले तीन दिन शानदार साबित हुए. भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान देश (चेन्नई) से लेकर भूटान और अमेरिका तक बेहतरीन जीत दर्ज की. इनमें से क्रिकेट में मिली जीत की तो खूब चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर जीत के हीरो क्रिकेटर ट्रेंड करते रहे. लेकिन फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में मिली ऐतिहासिक जीत को मीडिया और फैंस का वह प्यार नहीं मिला, जिसकी वे हकदार थीं. आइए जानते हैं कि चर्चा ना बटोर पाने वाली वे दो जीत कौन सी रहीं.

फुटबॉल में जीत से आगाज 
भारत की फुटबॉल टीम ने थिम्पू (भूटान) में आयोजित सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप में जीत से शुरुआत की. गत चैम्पियन भारत ने शुक्रवार को ग्रुप ए में बांग्लादेश को 1-0 से हराया. भारतीय टीम के लिए डिफेंडर सुमित शर्मा ने 90+1वें मिनट में हेडर से एक बेहतरीन गोल दागा. मैच के एकमात्र गोल ने भारत को तीन टीमों के ग्रुप में तीन अंक दिलाए.

संग्राम सिंह ने रचा इतिहास, पाकिस्तानी रेसलर को 90 सेकंड में चटाई धूल, पहली MMA फाइट जीतने वाले पहले भारतीय…

संग्राम सिंह की रिकॉर्ड जीत
भारत के संग्राम सिंह ने अपने एमएमए करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने एमएमए की अपनी पहली फाइट एकतरफा अंदाज में जीती. संग्राम सिंह ने पाकिस्तान के अली रजा निसार को महज 90 सेकंड में हराया. यह 93 किग्रा वर्ग में किसी रेसलर की सबसे कम समय में जीत का भारतीय रिकॉर्ड है. यह भी पहली बार हुआ है कि एमएमए में भारत के किसी पुरुष रेसलर ने अपना पहला ही मुकाबला जीता है. 40 वर्षीय संग्राम सिंह ने यह रिकॉर्ड जीत जॉर्जिया (अमेरिका) में आयोजित गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में दर्ज की.

क्रिकेट में बांग्लादेश को पटका 
भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रन के विशाल अंतर से हराया. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 376 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई. भारत ने इसके बाद 4 विकेट पर 287 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. इस तरह भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम भारत के इस विशालकाय लक्ष्य के नीचे बुरी तरह दब गई और 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच में 113 रन की पारी खेली और 6 विकेट भी झटके.

Tags: India vs Bangladesh, Indian Football Team, Mixed martial arts

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||