Image Slider

टेडेक्स-विप्स को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेती छात्राएं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीतमपुरा स्थित विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (विप्स) के कैंपस में शनिवार को दो दिवसीय टेडेक्स-विप्स का कार्यक्रम का आगाज हुआ। पहले दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायक अर्पित बाला और भाप्पा के गीतों पर छात्र जमकर थिरके। मनोरंजन और उत्सव से भरपूर कार्यक्रम में मनमोहक संगीतों ने सबका दिल जीत लिया। आयोजन में अमर उजाला एक्सीलेंस पार्टनर है।

Trending Videos

कार्यक्रम में गायक रणजीत रंधावा ने अपने सुरों से छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रंधावा ने हिन्दी, पंजाबी व हरियाणवी गीत गाए। इसमें लगभग हजारों की संख्या में छात्रों ने शिरकत की। यहां अन्य कॉलेजों से भी छात्र पहुंचे थे। इस दौरान छात्र मौज मस्ती करते दिखे। उधर, स्टैंडअप कॉमेडियन रजत चौहान ने छात्रों को खूब गुदगुदाया। इससे पहले ईडीएम नाइट का छात्रों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के चेयरमैन डॉ. एससी वत्स, इवेंट हेड प्रो. डॉ. रमनप्रीत सिंह व संयोजक डॉ. नूपुर सक्सेना, डॉ. निकिता अग्रवाल शामिल रहीं।

छात्रों ने लिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यहां नृत्य प्रवाह ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसमें अलग-अलग विभाग के छात्रों ने नृत्य पेश किए। साथ ही, विशेष मनोरंजन और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और हेरिटेज स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र रहे। आयोजन में संगीत, नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों का अद्भुत संगम देखने को मिला। छात्रों ने रंग-बिरंगे परिधान से सबका मन मोह लिया। 

आज होगा टेडेक्स का आयोजन

सोमवार को टेडेक्स का आयोजन किया जाएगा। इसकी थीम अस्तित्व की भूलभुलैया से रहस्य को हटाना है। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की सबसे प्रेरक हस्तियों की व्यावहारिक बातचीत शामिल होगी। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध राजनयिक और लेखक विकास स्वरूप, पैरा एथलीट शम्स आलम, थिएटर अभिनेता कुलजीत सिंह, विजेंद्र चौहान, अभिषेक कर, विदिशा बलियान व अपरा मेहता समेत कई लोग शामिल होंगे।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||