Image Slider





-मोदीनगर में मंडलायुक्त एवं सदर तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
-तीनों तहसीलों में दर्ज 175 शिकायतों में 15 का मौके पर हुआ निस्तारण

गाजियाबाद। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मोदीनगर तहसील में मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने तहसील में अधिकारियों के कार्य प्रणाली की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनकी अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई और 5 का मौके पर निस्तारण हुआ। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गहनता से परीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करे।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाए। साथ ही जवाबदेह लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाए और जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम ई रणविजय सिंह, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार अरुण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद गाजियाबाद के सदर तहसील में जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 49 शिकायतें में 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी राजेश कुमार चौरसिया, जीडीए सचिव राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, एसडीएम अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार रवि कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।  लोनी तहसील में एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र सिंह, एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस प्रकार जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 175 शिकायतें आई और 15 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||