Image Slider

चेन्नई. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की विदाई हुई. बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनको कार्यकाल को इस टूर्नामेंट के लिए बढ़ाया था. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल द्रविड़ ने टीम को अलविदा कहा. उनकी जगह बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को मुख्य कोच बनाया. श्रीलंका के दौरे से उन्होंने टीम की जिम्मेदारी संभाली और अब पहली बार टेस्ट सीरीज में वो टीम की रणनीति तैयार करेंगे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की शैली उनके पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से अलग है लेकिन नए कोच के साथ उनका तालमेल अच्छा है. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे. रोहित ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘जाहिर तौर पर राहुल भाई, विक्रम राठौड़ और पारस म्हाम्ब्रे एक अलग टीम थे. हमें पता है कि नया सहयोगी स्टाफ अलग दृष्टिकोण लाएगा.’’

उन्होंने नए मुख्य कोच के साथ अपने तालमेल के बारे में कहा, ‘‘नए कोचिंग सदस्यों की शैली अलग है लेकिन इससे कोई समस्या नहीं है. आपसी समझ महत्वपूर्ण है और गंभीर के साथ मेरी समझ ऐसी है.’’

गौतम गंभीर ने जुलाई में टीम की कमान संभाली थी और टीम उनके कार्यकाल में अपना पहला टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम के साथ उनका पहला विदेशी श्रीलंका का था. टीम को वनडे सीरीज में हार मिली जबकि टी20 में भारत ने वापसी करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था.

Tags: Gautam gambhir, India vs Bangladesh, Rahul Dravid, Rohit sharma

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||