———–

-एटीसी बिल्डिंग अगस्त तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को देंगे

विजय मिश्र (उदय भूमि)
ग्रेटर नोएडा। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मिश्रा ने कहा कि हर दशा में दिसंबर तक एयरपोर्ट का कमर्शियल संचालन शुरू किया जाए। उम्मीद है कि दिसंबर तक जेवर एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का निरीक्षण करने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जेवर पहुंचे। यहां पर साइट का निरीक्षण किया। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि एटीसी बिल्डिंग के कम्पलीशन का कार्य चल रहा है। अगस्त तक बिल्डिंग को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को एटीसी में उपकरण लगाने के लिए सौंप दिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि उपकरण लगाने का काम सितम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। रनवे पर और एप्ररेन पर वर्तमान में इलेक्ट्रिक लाइट का कार्य चल रहा है। रनवे के पास नेविगेशन इक्विपमेंट के साथ साथ ग्लाइड पाथ एंटेना और लोकलाइज़र लगाये जा चुके हैं।

ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग सिस्टम लग रहा
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी तरह के उपकरण लगाने का काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाए। टर्मिनल बिल्डिंग में फसेड और रूफ का कार्य चल रहा है। पियर पर फ़र्निशिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के इंस्टालेशन का कार्य प्रगति पर है। अभी तक 37 मिलियन सेफ वर्क ऑवर का कार्य किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार सितम्बर 2024 तक पूरा किया जाए। प्रत्येक दशा में दिसम्बर तक एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया जाए।

15 जुलाई तक प्लान मांगा
निरीक्षण के उपरांत समीक्षा बैठक की गई। बैठक में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी और डीजीसीए से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग आवश्यकता और नियमों के अनुसार कार्यवाही कराएं। मुख्य सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन प्रत्येक दशा में दिसंबर में प्रारंभ होना है। इसके लिए कंसेशनयर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के साथ बैठक कर कैचअप प्लान 15 जुलाई तक दे।

रेस्क्यू सेंटर जल्द बनाए वन विभाग
मुख्य सचिव ने कहा कि वन विभाग रेस्क्यू सेंटर का कार्य प्राथमिकता से पूरा कराएं। बैठक में नायल के सीईओ डा अरुणवीर सिंह, डीएम मनीष वर्मा, एसीइओ कपिल सिंह, एसीईओ विपिन जैन, एयरपोर्ट के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन आदि उपस्तिथ रहे।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||