———–

-अटौर में 6 हजार वर्ग गज में बनी अवैध कॉलोनी व बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। जीडीए सीमा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काट रहे कॉलोनाइजर और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। हर दिन अभियान चलाकर जीडीए की टीम अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है। साथ ही उसकी सतत निगरानी भी कर रही है। जिससे दोबारा अवैध निर्माण न होने पाए। गुरुवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-1 की प्रभारी एवं ओएसडी कनिका कौशिक ने सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला, बलवंत सिंह, अवर अभियंता व जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ग्राम अटौर के खसरा संख्या-126 में दीपक चौधरी, इंद्र पाल चौधरी, कुलदीप चौधरी, अमित चौधरी द्वारा लगभग 6000 वर्ग गज में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में प्लॉट के लिए मिट्टी भराई, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क व निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा भट्टा नंबर-5 रोड के निकट काव्य चेरिटेबल ट्रस्ट रामनगर के भूतल पर अवैध बनाई गई तीन दुकानों को ध्वस्त किया गया।

जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि मोरटी गांव के खसरा संख्या-206 में मोहित त्यागी पुत्र रमेश चंद त्यागी द्वारा द्रोणाचार्य रोड पर लगभग 125 वर्ग गज में आरसीसी के कॉलम खड़ा कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा मोरटी के खसरा संख्या-206 में निशांत त्यागी पुत्र अशोक त्यागी द्वारा भूतल पर लगभग 125 वर्ग मीटर की चारदीवारी कर अवैध निर्माण किया गया था। खसरा संख्या-197 ग्राम मोरटी में संजय त्यागी द्वारा भूतल पर अवैध रूप से दो दुकानों का निर्माण किया गया था, जिसे ध्वस्त किया गया।

अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ता द्वारा काफी विरोध किया गया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। ओएसडी ने कहा कि बगैर मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाए। प्रवर्तन जोन-1 के सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाइजर यह सुनिश्चित कर लें कि अवैध निर्माण पर सतत् निगरानी रखते हुए ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण पर कार्य पुन: शुरू न होने दें। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||