———–

-निगम ने चयन किए जल भराव हॉटस्पॉट के 56 स्थान, जोनवार लगाई ड्यूटी
-जल भराव की समस्या के समाधान के लिए बनाई क्विक रिस्पांस टीम

गाजियाबाद। मानसून सर पर है और नगर निगम भी पूरी शिद्दत से तैयारी में जुटा हुआ है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बुधवार को जलकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक कर जल भराव की समस्या पर काबू पान के लिए जोनवार टीम बनाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जलकल विभाग की वरिष्ठ अधिकारी टीम की मॉनिटरिंग करेंगे। नगर निगम ने जहां पर जल भराव की समस्या ज्यादा रहती है, ऐसे लगभग 56 स्थान का चयन किया है। जिसके लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। साथ ही ऐसे स्थान जहां पर स्थाई रूप से जल भराव की समस्या बनी रहती है, उसको देखते हुए पंप सेट लगा दिए गए हैं। मानसून से पूर्व नगर निगम की टीम पहले ही मैदान में उतर चुकी है। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जोनवार टीम भी बना दी गई है। जो अपने-अपने जोन में मुस्तैद रहेगी। जिसके लिए नगर आयुक्त ने मानो इस बार जल भराव की समस्या से निपटने के लिए स्पेशल टीम बनाई है। जो मूसलाधार बारिश के दौरान होने वाले जलभराव की सूचना पर तत्काल पहुंच कर उस समस्या का निस्तारण करेंगी।

महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार सहित अवर अभियंता जल, सेनेटरी इंस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग से नगर आयुक्त द्वारा सीधा वार्ता करते हुए हर एक जल भराव पॉइंट के लिए टीम निर्धारित की गई। मूसलाधार बारिश के दौरान टीम मौके पर रहेगी और कहीं भी अवरुद्ध पैदा होने की स्थिति में तत्काल प्रभाव से कार्य करेगी। जिसमें उपकरणों के माध्यम से जल को प्रवाहित स्थिति में लाया जाएगा। नालो का निर्माण, नालों की साफ सफाई, पुलियाओ की मरम्मत, स्थाई स्थान पर पंप सेट की व्यवस्था, दुर्घटना ग्रस्त स्थान पर जाल की व्यवस्था, इत्यादि व्यवस्था को देखकर लग रहा है कि इस बार नगर निगम सीमा अंतर्गत बारिश से जनमानस को परेशानी नहीं होगी। जोनल प्रभारी तो अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं को देखेंगे। उसके अलावा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार समस्त सफाई निरीक्षक स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग के अवर अभियंताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है।

जो अपने-अपने क्षेत्र में जल भराव हॉटस्पॉट पर डटे रहेंगे। जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा बैठक करते हुए सभी को आदेश दिए गए। बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव और निर्माण विभाग की टीम को भी युद्ध स्तर पर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए अपनी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह, एएओ जेपी सिंह, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, देशराज सिंह, जोनल प्रभारी सुनील राय, विवेक त्रिपाठी, राजवीर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

जोनवार मिली अधिकारियों को जिम्मेदारी
सिटी जोन: प्रथम में संतोष मेडिकल के बराबर, गांधीनगर सिविल डिफेंस पार्क के चारों ओर, जीडीए ऑफिस के पास, गांधीनगर हरि मंदिर, नगर निगम मुख्यालय के चारों ओर, राईट गंज और सिटी जोन-द्वितीय में वारदान अस्पताल, मोरटा के पास वार्ड-16 तालाब के पास, मेरठ रोड़ तिराहा, छबीलदास पटेल नगर, नंदग्राम डी ब्लॉक, आश्रम रोड़ दीनदयालपुरी, संगम विहार नंदग्राम, मरियमनगर डिग्री कॉलेज के पास एवं सिटी जोन तृतीय हिंडन मैट्रो अंडर पास में जलकल विभाग से सहायक अभियंता आस कुमार, अंवर अभियंता अजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग से जेडएसओ ओमपाल, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक संजीव कुमार को जिम्मेदारी दी गई।

कवि नगर जोन: गोविंदपुरम सी ब्लॉक पार्थ होटल के पास नाला बंद होन के कारण, कर्पूरीपुरम, चिरंजीव विहार सैक्टर-2 एवं सेक्टर-4, शास्त्रीनगर जी व एच ब्लॉक, डायमंड फ्लाईओवर के पास, महरौली गांव में जल भराव में जलकल विभाग से सहायक अभियंता आस कुमार, अंवर अभियंता अजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग से जेडएसओ ओमपाल, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक अशोक  कुमार को जिम्मेदारी दी गई।

विजय नगर जोन: सिद्धार्थ विहार, एनएच-24 से प्रभावित स्थायी जल भराव, डूंडेहड़ा तालाब के पास, चरन सिंह कॉलोनी एनएच-24 से प्रभावित कांशीराम योजना में इंजन की सुविधा, सर्वोदय नगर वार्ड-14 एनएच-24 से प्रभावित, शिवपुरी एनएच-24 से प्रभावित, अंबेडकर नगर एनएच-24 से प्रभावित, भीम नगर एनएच-24 से प्रभावित, सी ब्लॉक लाल क्वाटर-2, प्रज्ञाविहार एनएच-24 से प्रभावित, गऊशाला अंडरपास में जलकल विभाग से सहायक अभियंता आस कुमार, अवर अभियंता शेषमणि यादव, स्वास्थ्य विभाग से जेडएसओ ओमपाल, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक नरेन्द्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई।

मोहन नगर जोन: भौपुरा चौक, डीएलएफ कॉलोनी, 150 फुटा के पास, 80 फुटा के पास, लाजपतनगर एल ब्लॉक, राजेन्द्र नगर मैट्रो के पास, अर्थला लाल क्वाटर वार्ड-28, अर्थला मैट्रो के पास, जीटी रोड़ शनि मंदिर के पास, अप्सरा बॉर्डर-स्थायी जलभराव, डीएलएफ कॉलोनी, शालीमार गार्डन विक्रम एंकलेव वार्ड-37 में जलकल विभाग से सहायक अभियंता ओमपाल सिंह, अवर अभियंता सौमेन्द्र तौमर एवं स्वास्थ्य विभाग से मुख्य सफाई निरीक्षक पवन कुमार, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक नरेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई।

वंसुधरा जोन: बृज विहार ए-ब्लॉक स्थायी जल भराव, सौर उर्जा मार्ग स्थायी जल भराव, कौशांबी वेब सिनेमा के पास स्थायी जलभराव, वंसुधरा सेक्टर-13 स्थायी जलभराव, जयपुरिया एंकलेव स्थायी जलभराव, सौपरिक्स मॉल के सामने वैशाली सेक्टर-2 स्थायी जलभराव, बृज विहार ए-ब्लॉक स्थायी जलभराव, एलिवेटिड रोड़, एग्जिट प्वाइंट, दिल्ली की ओर स्थायी जलभराव, साहिबाबाद अंडर पास (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) स्थायी जलभराव, अर्थला अंडर पास स्थायी जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ें जलकल विभाग से सहायक अभियंता ओमपाल सिंह, अवर अभियंता सौमेन्द्र तौमर एवं स्वास्थ्य विभाग से मुख्य सफाई निरीक्षक पवन कुमार, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक हिमांशु भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गई।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||