———–

Noida police injured Delhi gangster in an encounter

मुठभेड़ में घायल बदमाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस के साथ बुधवार देर रात को हुई मुठभेड़ में दिल्ली के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोएडा में था वांछित अपराधी

घायल बदमाश के खिलाफ नोएडा दिल्ली में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और नोएडा में एक मामले में वह वांछित चल रहा था। नोएडा जॉन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस की टीम सेक्टर 54 के पास बुधवार रात को वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

दिल्ली का रहने वाला है बदमाश

तभी पुलिस की टीम ने बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को रोकने का इशारा किया। इस दौरान संदिग्ध युवक भगाने के दौरान बाइक से फिसल कर गिर गया। इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तब बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान कल्याणपुरी दिल्ली निवासी मनीष के रूप में हुई है।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||