———–

  • Hindi News
  • Career
  • Adda247 Released Vacancy For The Post Of Content Writer, Opportunity For Freshers Also, Walk In Interview
13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने कंटेंट राइटर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में समझ रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी। इसकी जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • कंपनी की वेबसाइट (adda247.com और careerpower.in) के लिए हाईली इफेक्टिव ओरिजिनल और SEO टार्गेटेड कंटेंट बनाना।
  • इंडस्ट्री रिलेटेड टॉपिक्स, ट्रेंड्स और लर्निंग कंटेंट के लिए रिसर्च करना।
  • ऑन साइट कंटेंट को क्रिएट करना और ऑप्टमाइज करना ताकि मेजर सर्च इंजन में विजिबिलिटी और रैंकिंग मैक्सिमम हो सके।
  • टाइम लाइन के भीतर और गोल बेस्ड अप्रोच के साथ काम करना।
  • मौजूदा वेब कंटेंट को ऑडिट, एडिट, प्रूफरीड और इंप्रूव करना।
  • क्रिएट किए गए कंटेंट की स्टाइल, क्वालिटी और टोन में कंसिस्टेंसी चेक करना।
  • साइट पर पब्लिश किए गए कंटेंट को रिव्यू करना और इसके साथ-साथ उसे प्रजेंटेबल बनाने के लिए फ्रेश कंटेंट ऐड करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि पब्लिश किया गया कंटेंट हाई क्वालिटी का हो, रिलेवेंट हो, SEO बेस्ड हो और रीडर्स के हिसाब से उपयोगी हो।
  • कैंडिडेट को वीकेंड या हॉलिडे में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को ग्रजुएट होना अनिवार्य है।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास किसी Ed-tech कंपनी में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। हालांकि फेशर्स भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • कंटेंट राइटिंग या सिमिलर रोल में काम के एक्सपीरियंस के साथ काम का पोर्टफोलिओ होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक, Adda247 में कंटेंट राइटर की सलाना सैलरी 2.1 लाख रुपए से 3.6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

जरूरी स्किल्स :

  • राइटिंग, एडिटिंग और प्रूफरीडिंग स्किल्स।
  • SEO प्रिंसिपल्स और कंटेंट ऑप्टमाइजेशन टेक्निक की जानकारी।
  • वर्डप्रेस का उपयोग करने में प्रोफिसिएंसी।
  • क्रिएटिविट होना चाहिए, एडाप्ट करने और इंडिपेंडेंटली काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • स्ट्रॉन्ग राइटिंग स्किल्स।
  • गवर्नमेंट जॉब्स (बैंकिंग, SSC, डिफेंस, टीचिंग और UPSC आदि) के बारे में एक्सटेंसिव नॉलेज रखने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

वॉक इन इंटरव्यू :

  • इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स वॉक इन इंटरव्यू देकर जॉब ले सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को ADDA247 के ऑफिस यानी यूनिटेक साइबर पार्क, टॉवर A, सेकेंड फ्लोर, गुरुग्राम, 222001 आना होगा।

कंपनी के बारे में :

  • Adda247 भारत का सबसे बड़ा वर्नाक्युलर लर्निंग प्लेटफॉर्म है। यह गूगल, वेस्टब्रिज कैपिटल और इन्फोएज जैसे प्रमुख निवेशकों से बैक्ड है। यह 12 से अधिक इंडियन लैंग्वेजेज में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं जैसे- UPSC, IIT JEE, NEET और TET आदि के लिए ऑनलाइन कोर्सेस प्रवाइड करता है। साल 2016 में अनिल नागर और सौरभ बंसल ने इसकी शुरुआत की थी।

खबरें और भी हैं…

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||