———–

नई दिल्ली. केन विलियम्सन के बाद एक और दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी है. युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने स्वदेश लौटने के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. युगांडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ महज एक जीत दर्ज कर सकी थी जिससे टीम दो अंक लेकर ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रही.

ऑलराउंडर ब्रायन मसाबा पिछले पांच साल से युगांडा के कप्तान थे. मसाबा 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 विकेट झटकने के अलावा 439 रन बना चुके हैं. वे तेज गेंदबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं जिसमें ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक गेंदबाजी शामिल हैं. 32 साल के मसाबा ने टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट झटके. हालांकि, वे बैट से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके.

T20 वर्ल्ड कप को जल्दी मिल सकती है सेमीफाइनलिस्ट टीम, जानें क्या है समीकरण

युगांडा क्रिकेट संघ द्वारा सोशल मीडिया पर साझा एक स्पीच में मसाबा ने कहा, ‘मैं कप्तानी से हटने के बारे में कुछ समय से विचार कर रहा था. पिछले पांच साल से देश की टीम की अगुवाई करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.’

ब्रायन मसाबा टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ऐसा कर चुके हैं. केन विलियम्सन ने तो न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते रहेंगे. अभी संन्यास का उनका कोई इरादा नहीं है.

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||