———–

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में एक्टर के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कार्तिक आर्यन ने खुदको एक बार फिर दमदार एक्टर के रूप में साबित किया है.

दर्शकों के साथ कार्तिक आर्यन की ये फिल्म कुछ खास ऑडियंस को भी पसंद आ रही है. हाल ही में कपिल देव ने एक्टर की ये फिल्म देखी और वह खुशी से गदगद हो उठे. कपिल ने फिल्म देखने के बाद कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की.

कपिल देव ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की सराहना करते हुए एक खूबसूरत नोट के साथ चंदू चैंपियन का पोस्टर शेयर किया है. वह अपने नोट में लिखते हैं, ‘चंदू चैंपियन! एक फिल्म जिसे आप बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते है. मुझे स्पोर्ट्स फिल्में देखना बहुत पसंद है और मैं उन्हें सराहता भी हूं. लेकिन यह सिर्फ स्पोर्ट्स फिल्म नहीं है. यह उससे भी कहीं बढ़कर है. इसे देखते हुए मैं हंसा, रोया, गर्व महसूस किया और फिर रोया.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ कबीर खान को सलाम, तुमने फिर कर दिखाया. एक और शानदार फिल्म बनाई है. कार्तिक आर्यन ने क्या शानदार एक्टिंग की है. आपकी मेहनत और टैलेंट साफ जगमगा रहां है. पूरी कास्ट और क्रू को बधाई और हमें यह फिल्म देखने के लिए देने के लिए धन्यवाद. आप सभी चैंपियन हैं!’

Tags: Entertainment news., Kapil dev, Kartik aaryan

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||