———–

गाजियाबाद1 दिन पहले

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बकरीद पर पशु कटान नहीं होने के बयान को लेकर शकील सैफी और नंदकिशोर गुर्जर आमने-सामने आ गए हैं।

गाजियाबाद में BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा बकरीद पर पशु कटान रोकने के संबंध में पुलिस को लेटर लिखने का मामला तूल पकड़ गया है। सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शकील सैफी ने विधायक को चेतावनी देते हुए कहा है कि मैं कल बकरा काटूंगा, हिम्मत है तो मुझे रोककर दिखाना। इधर, विधायक ने कहा है कि जिन्होंने चेतावनी दी है, वो कल आकर दिखाएं, उन्हें हम बताएंगे।

BJP विधायक ने पुलिस को लेटर लिखकर पशु कटान रोकने को कहा था
दरअसल, लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 16 जून को एक लेटर गाजियाबाद पुलिस के DCP (ग्रामीण) और SDM को भेजा। इसमें उन्होंने लोनी क्षेत्र में एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस लागू होने का हवाला देते हुए बकरीद पर पशु कटान रोकने की मांग की। विधायक ने पत्र में ये भी कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के लिए गोवंश की हत्या भी कर सकते हैं। मैंने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि वो प्रगतिवादी सोच का हिस्सा बनें और ईकोफ्रेंडली ईद मनाएं।

मोहम्मद हाजी शकील सैफी, सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।

मोहम्मद हाजी शकील सैफी, सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।

फिल्म डायरेक्टर ने विधायक को कहा- आपके बाप का राज नहीं है
विधायक के इस लेटर के बाद पहली प्रतिक्रिया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शकील सैफी की सामने आई। उन्होंने कहा- मैं नंदकिशोर गुर्जर को एक बात बताना चाहता हूं। आपके बाप का राज नहीं है कि हम बकरा ईद न मनाएं। हम ईद पर बकरे न काटें।

आप होते कौन हैं हमें रोकने वाले। हम कानून का पालन कर सकते हैं। मोदी-योगी का आदर करते हैं। वे सबको साथ लेकर चलते हैं। लेकिन आप सांप्रदायिकता फैलाते हैं। आप विधायक हैं या गुंडे? आप क्या उल्टी-सीधी बातें बोल रहे हैं? आपकी हिम्मत कैसे हुई साम्प्रदायिकता फैलाने की? हम बकरा ईद पर बकरा काटेंगे। मैं बता रहा हूं, बकरा काटूंगा। आपकी हिम्मत है तो मुझे रोककर दिखाना।

शकील सैफी ने विधायक के लिए आगे कहा- कौन सा कानून कहता है कि हम बकरीद पर बकरा न काटें। आप जैसे लोगों ने ही मोदी-योगी को बदनाम करके रखा हुआ है। न तो हमारे मोदी ऐसे, न योगी ऐसे हैं। गलती हमारी है कि हम लोग आप जैसों को चुनते हैं।

मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करुंगा कि ऐसे विधायक को सस्पेंड कर विधायकी पद से हटाएं। इस देश के लिए आपसे ज्यादा शहादत मुसलमानों ने दी है। इंडिया गेट के ऊपर उनके नाम लिखे हुए हैं। मैं मुस्लिमों से भी अपील करता हूं कि वो बकरीद मिल-जुलकर शांतिपूर्वक मनाएं।

नंदकिशोर गुर्जर गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं।

नंदकिशोर गुर्जर गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं।

विधायक नंदकिशोर बोले- चेतावनी देने वाले आकर दिखाएं, तब हम बताएंगे
शकील सैफी के इस बयान पर BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर की प्रतिक्रिया आ गई है। विधायक ने कहा- ‘मेरे पत्र में सिर्फ इतनी बात है कि लोनी के लोगों ने पिछली बार पूरे देश को एक मैसेज दिया था कि बकरे का केक बनाकर काटा गया और ईको फ्रेंडली ईद मनाई। उसी क्रम में मैने आज कहा है कि जहां जीव हत्या होती है, वहां पाप होने के साथ-साथ वायुमंडल खराब होता है। ग्लोबल वार्मिंग के लिहाज से ये वक्त महत्वपूर्ण है, इसलिए हम सब मदद करें। जो लोग बयान दे रहे हैं, उनका पुख्ता इलाज होगा। वो अपनी हद में रहें। कायर लोग बयानबाजी करते हैं। जिन्होंने चेतावनी दी है, कल वो आकर दिखाएं, तब हम बताएंगे।’

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस को 16 जून को ये पत्र लिखा था।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस को 16 जून को ये पत्र लिखा था।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||