———–

गाजियाबाद24 मिनट पहले

हादसे के बिखरे मजदूर परिवारों के बैग और अन्य सामान।

यूपी के गाजियाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। 24 घायल हैं। इनमें 9 की हालत नाजुक है।

कैंटर में महिला-पुरुष और बच्चों समेत 37 लोग सवार थे। यह सभी हरियाणा के सोनीपत से बकरीद पर शाहजहांपुर और हरदोई आ रहे थे। हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

हादसे की 3 तस्वीरें देखिए…

ये ट्रक बागपत की तरफ से आ रहा था, जिसने कैंटर में टक्कर मारी।

ये ट्रक बागपत की तरफ से आ रहा था, जिसने कैंटर में टक्कर मारी।

क्रेन बुलाकर पुलिस ने कैंटर को सीधा करवाया।

क्रेन बुलाकर पुलिस ने कैंटर को सीधा करवाया।

घायलों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतकों की पहचान इरशाद (20) ,नाजुमन (60), सबीना (21) और माया देवी (40) के रूप में हुई है। सभी हरदोई के मझला कुमरूआ गांव के रहने वाले थे। घायलों में 17 लोग शाहजहांपुर और 7 लोग हरदोई के रहने वाले हैं।

कैंटर हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर स्थित ईंट भट्ठे से आ रहा था। ​​​​​​कैंटर गाजियाबाद में मुरादनगर रेवड़ा-रेवड़ी गांव के पास पहुंचा तो मजदूरों ने टॉयलेट करने के लिए कैंटर रुकवाया। 5-10 लोग कैंटर से टॉयलेट करने के लिए उतर गए, तभी बागपत की तरफ से आ रहे ट्रक ने कैंटर में टक्कर मार दी।

ये हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में हुआ है।

ये हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में हुआ है।

टक्कर से पलट गया कैंटर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर पलट गया। उसमें सवार लोग नीचे दब गए। चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन को बुलाया। इसके बाद कैंटर को सीधा किया गया।

सभी घायलों गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। हादसे के बाद 2 घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||