Image Slider

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड एक टी20 ट्राइ सीरीज में आमने-सामने होंगे जो 14 से 26 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच सोमवार (14 जुलाई) को मेजबान जिम्बाब्वे और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड अपनी मुहिम की शुरुआत बुधवार (16 जुलाई) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा.

कीवी टीम की कप्तानी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन को सौंपी गई है. राइट-हैंडेड बल्लेबाज एडेन मार्कराम की अनुपस्थिति में प्रोटियाज टीम की अगुवाई करेंगे, जिन्हें मार्को जैनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, रयान रिकेल्टन, कागिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ आराम दिया गया है.

मेजबान टीम की बात करें तो ऑलराउंडर सिकंदर रजा उनकी कप्तानी करेंगे, और टीम में ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, वेस्ली मधीवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजारबानी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. जिम्बाब्वे टी20 ट्राइसीरीज 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगी. भारत में किसी भी टीवी चैनल पर इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा.

जिम्बाब्वे टी20 ट्राइ सीरीज 2025 के बारे में सभी जानकारी:

14 जुलाई सोमवार- जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 4:30 PM
16 जुलाई बुधवार- दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 4:30 PM
18 जुलाई शुक्रवार- जिम्बाब्वे न्यूजीलैंड हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 4:30 PM
20 जुलाई रविवार- जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 4:30 PM
22 जुलाई मंगलवार- न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 4:30 PM
24 जुलाई गुरुवार- जिम्बाब्वे न्यूजीलैंड हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 4:30 PM
26 जुलाई शनिवार- फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 4:30 PM

टीमों का स्क्वॉड
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडु, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधीवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, टोनी मुन्योंगा, ताशिंगा म्यूसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमन न्याम्हुरी, तफाद्जवा त्सिगा

दक्षिण अफ्रीका: रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हर्मन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना माफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी नगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमेलाने

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फोल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सिफर्ट, इश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे, मिच हे, जेम्स नीशम, टिम रॉबिन्सन

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||