Image Slider

Last Updated:

Delhi Kanwar Yatra controversy Exposed: पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ रूट पर डेढ़ किलोमीटर तक कांच के टुकड़े मिले. LG ने खुद कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने का वीडियो एक्‍स पर शेयर किया. पुलिस न…और पढ़ें

कांवड़ मार्ग पर कांच फेंकने वाला शख्‍स मिला, सुलझ गया सारा रहस्‍यकावड़ यात्रा रूट पर यह घटना हुई.

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली कांवड़ यात्रा रूट पर कांच के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई.
  • करीब डेढ़ किलोमीटर तक कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े पड़े मिले.
  • दिल्‍ली पुलिस ने एक संदिग्‍ध ई-रिक्‍शा चालक को हिरासत में ले लिया है.
Delhi Kanwar Yatra controversy Exposed: कावड़ मार्ग पर कांच फेंकने का रहस्‍य उजागर हो गया है। दिल्‍ली पुलिस ने एक ई-रिक्‍शा चालक का पता लगाया गया है. यह शख्‍स गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से दिल्‍ली के सीमापुरी के पास स्थित सीलमपुर इलाके में गैस ग्लास ले जा रहा था. जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी 19 गैस ग्लास रास्ते में ही टूट गए थे. ई-रिक्शा चालक की पहचान कुसुम पाल पुत्र रघुवीर सिंह के रूप में की गई है.

वो मूल रूप से दिल्‍ली के नंद नगरी का रहने वाला हैं. वर्तमान में वह डीएलएफ, गाज़ियाबाद (यूपी) में किराए के मकान में रह रहा है. चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के पूरा रूट, दोनों छोर और संभावित घटनास्थल की भी जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि गैस ग्लास रास्ते में कैसे और किन परिस्थितियों में टूटे. यह भी जांच का विषय है कि क्या मामला केवल एक दुर्घटना है या इसके पीछे किसी और मंशा की संभावना है.

लोगों से की गई पूछताछ

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांवड़ रूट पर कांच मिलने की जांच तेज कर दी. शिव भक्‍तों के लिए बने रूट पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया ताकि दोषियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने अपने लोकल सोर्स को भी एक्टिव किए. इसके अलावा स्‍थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर इलाके के सामाजिक तत्‍वों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

एलजी ने क्‍या कहा?

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि कल रात पता चला कि दिलशाद गार्डन में लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पर, नंगे पैर कांवड़ यात्रियों के रास्ते पर, बड़ी मात्रा में टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे. पुलिस को मौके पर पहुँचने का निर्देश दिया गया और लोक निर्माण विभाग को तुरंत सड़क साफ़ करने के निर्देश दिए गए. लोक निर्माण विभाग ने दो घंटे के भीतर सड़क साफ़ कर दी. पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अपराध शाखा मामले की जाँच कर रही है.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||