Rishi Kapoor Best Film: ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा था. उनकी एक्टिंग पर फैंस फिदा हो जाते थे. साल 2016 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसमें अपनी अदाकारी से ऋषि कपूर ने महफिल…और पढ़ें
नई दिल्ली. ऋषि कपूर ने 70 के दशक में रोमाटिंक हीरो बनकर अपने करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म बॉबी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद उन्होंने कई यादगार किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा. आज हम आपको साल 2016 की उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान वह डायरेक्टर से रोज लड़ते थे. उस मूवी का नाम है ‘कपूर एंड संस’.
‘कपूर एंड संस’ रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें ऋषि कपूर ने अपनी एक्टिंग से महफिल लूट ली थी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान लीड किरदारों में नजर आए थे. रजत कपूर, रत्ना पाठक शाह और विक्रम कपाड़िया जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. (फोटो साभार: IMDb)
इस फिल्म का डायरेक्शन शकुन बत्रा ने किया था और प्रोड्यूस करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस तले हुई थी. ‘कपूर एंड संस’ में ऋषि कपूर ने सिद्धार्थ और फवाद के 90 साल के दादा का रोल निभाया था. उनका लुक ऐसा था कि कोई एक नजर में पहचान ही न पाए. ऋषि कपूर ने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया था. (फोटो साभार: IMDb)
कुछ सालों पहले ऋषि कपूर ने ‘आपकी अदालत’ शो में खुलासा किया था कि ‘कपूर एंड संस’ की शूटिंग के दौरान उनकी डायरेक्टर से रोज लड़ाई होती थी. उनसे पूछा गया कि आप हर दिन डायरेक्टर से लड़ते थे? जवाब में ऋषि कपूर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से मैंने 25-26 दिन फिल्म के लिए काम किया था.’ (फोटो साभार: IMDb)
इसके बाद ऋषि कपूर ने बताया कि उनकी डायरेक्टर से लड़ाई क्यों होती थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे मेकअप करने के लिए साढ़े पांच घंटे लगते थे. सुबह पांच बजे से लगभग 11 बजे तक मेकअप चलता था फिर मैं सेट पर जाता था. जितने दिन मैंने काम किया, मेरा डायरेक्टर से क्रिएटिविटी को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ.’ (फोटो साभार: IMDb)
ऋषि कपूर ने आगे कहा, ‘मेरा एग्जीक्यूशन को लेकर झगड़ा होता था. मतलब कि शॉट कहां-कहां से लेंगे. वो चाहते थे कि शॉट हर एंगल से शॉट लिया जाए. मैं कोई मेथड एक्टर नहीं हूं, लेकिन मेरा स्टाइल है कि मैं कोई चीज एक ही बार कर सकता हूं. बार-बार करने में डिलीवर नहीं कर पाता हूं. मैं पूछता था कि बताओ मेरा मेन एंगल क्या है.’ (फोटो साभार: IMDb)
उन्होंने आखिर में कहा, ‘मैं खिलाफ था कि वह हर एंगल से मेरा शॉट ना लिया जाए, क्योंकि मुझसे ये होता नहीं था. फिर जब मैंने फिल्म देखी तो मैंने कहा कि भाई तुम सही थे और मैं गलत. हो सकता है कि मैं पुराने ख्यालात का हूं, लेकिन जो भी हो आखिर में जो रिजल्ट आया, वो बहुत अच्छा था.’ (फोटो साभार: IMDb)
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ‘कपूर एंड संस’ फिल्म ने दुनियाभर में 147.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऋषि कपूर ने फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. आईएमडीबी के मुताबिक, कपूर एंड संस फिल्म ने टोटल 18 अवॉर्ड अपने नाम किए थे. (फोटो साभार: IMDb)
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||