भारत पाकिस्तान तनाव के कारण कुछ विदेशी प्लेयर्स अपने देश वापस लौट गए थे. अब जब आईपीएल दोबारा शुरू होने की कगार पर है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेयर्स का समर्थन करते हुए कहा है कि जो नहीं खेलना चाहते हैं …और पढ़ें
- आईपीएल स्थगित होने के बाद कुछ खिलाड़ी लौटे.
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों का समर्थन किया.
- आईपीएल में लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ा.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने हाल में आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद कुछ खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे. आईपीएल स्थगित होने के बाद वापिस लौटे आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अगर बाकी मैचों के लिये भारत वापस लौटना नहीं चाहते तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया से उन्हें समर्थन मिलेगा. यहां एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
अलग अलग आईपीएल टीमों के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश पहुंच चुके हैं. रिकी पोंटिंग और ब्रैड हाडिन जैसे कुछ पूर्व खिलाड़ी भारत में रह गए हैं जो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. दूसरे कोच मसलन जस्टिन लैंगर और माइक हस्सी भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते लौट गए हैं.
पाकिस्तान पर बात करने आए DGMO, अचानक विराट कोहली जुबान पर आए, PAK को दी चेतावनी
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद खिलाड़ियों को लौटने के लिये कहा गया है क्योंकि आईपीएल एक सप्ताह के भीतर फिर शुरू होने वाला है. इसके बाद सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने कह घबराये हुए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर सुरक्षा कारणों से वापिस जाना नहीं चाहते हैं तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनका समर्थन करेगा. कोई भी फ्रेंचाईजी उनपर दबाव नहीं बनाएगी.
इसमें कहा गया ,‘‘ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिंतित और डरे हुए हैं. रिकी पोंटिंग और ब्राड हाडिन समेत कोचिंग स्टाफ के सदस्य भारत में हैं जबकि खिलाड़ी लौट आये हैं. इस परिप्रेक्ष्य में सीए आईपीएल में लौटने को लेकर खिलाड़ियों के फैसला लेने के अधिकार का बचाव करेगा.’’
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर
सीजफायर के बाद आईपीएल दोबारा शुरू होगा. 10 मई को अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया और दोनों देशों से यह आश्वासन लिया कि वह अब एक दूसरे पर हमला नहीं करेंगे. सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने भारत में कुछ ड्रोन दाखिल किए थे लेकिन अब स्थिति ठीक बनी हुई है. देखना होगा कि आईपीएल 2025 दोबारा कब से शुरू होता है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||