भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में POK और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन में एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती का भी अहम रोल रहा है।
एयर मार्शल भारती बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं। ऑपरेशन के बाद जो तीन अफसर मीडिया से मुखातिब हुए उसमें एयर मार्शल भारती भी शामिल रहे। सोमवार को लगातार दूसरे दिन आर्मी से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने मीडिया से बात की।
भारती ने सैनिक स्कूल तिलैया से पढ़ाई की
एयर मार्शल भारती के माता-पिता और दोनों भाई बिहार के पूर्णिया में रहते हैं। उनके पिता जीवछलाल कोशी परियोजना के रिटायर्ड लेखाकार हैं, और मां उर्मिला देवी हाउस वाइफ हैं।
उन्होंने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से पूरी की। वे नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA के एल्युमिनाई हैं। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज यानी DSSC से भी ट्रेनिंग ली है।
नेशनल डिफेंस कॉलेज में नेशनल सिक्योरिटी, डिफेंस पॉलिसी को समझा है। वे क्वालिफाइड फाइटर काम्बैट लीडर हैं, इसी कारण लड़ाकू अभियानों में प्रभावी रणनीति बना सकते हैं।
भारती IAF की फ्लाइंग ब्रांच में 1987 में कमीशंड हुए थे। सितंबर 2023 में एयर मार्शल के पद पर प्रमोट हुए।
16 अगस्त 2005 को सुखोई- 30 MKI स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी। इस यूनिट को हाल ही में एयरक्राफ्ट का एडवांस्ड वर्जन मिला था। एयर मार्शल भारती ने इसके वेपन सिस्टम को बनाने और ऑपरेशनल करने में क्रिटिकल रोल निभाया है।
2008 में राष्ट्रपति से मिला वायुसेना मेडल
एयर मार्शल भारती की लीडरशिप में स्क्वॉड्रन ने एयर फोर्स लेवल एक्सरसाइज ‘गगन शक्ति’ में हिस्सा लिया था। इसके जरिए एयर डॉमिनेंस फोर्स का कॉन्सेप्ट डिमोन्स्ट्रेट किया जाता है।
स्क्वॉड्रन को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 2006 और 2007 में सराहा गया था। 2006 में यूके रॉयल एयरफोर्स के साथ इंद्रधनुष एक्सरसाइज और 2007 में फ्रांस एयरफोर्स के साथ गरुड़ा एक्सरसाइज की थी। 2008 में भारती को राष्ट्रपति ने वायुसेना मेडल से सम्मानित किया।
एयर मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में क्या बताया
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में बिहार के बेटे एयर मार्शल भारती ने अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के खिलाफ हुए हवाई अभियान की निगरानी एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने की।
एसके भारती ने कहा कि, ‘कल हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जॉइंट ऑपरेशन की डिटेल ब्रीफिंग दी थी। हमने कहा था कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है। हमारी लड़ाई पाकिस्तानी मिलिट्री के साथ नहीं है। पाकिस्तान सेना ने दखलंदाजी की, हमने उसका जवाब दिया।’
हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के साथ थी, 7 मई को हमने सिर्फ आतंकवादियों पर हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया और हमें जवाब देना पड़ा। उन्हें जो नुकसान हुआ उसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है।’
पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में चाइनीज ओरिजन की मिसाइल शामिल थीं, इनमें लॉन्ग रेंज रॉकेट थे, uav थे, चीनी ओरिजन के कुछ कॉप्टर्स और ड्रोन थे। इन्हें हमारे एयरडिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||