उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव समारोह ने एक ऐतिहासिक क्षण रच दिया। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने हिंदी साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की कालजयी कहानी पंच-परमेश्वर का मंचन कर उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला न्यायधीश, और इंडिया फॉर चिल्ड्रन के निदेशक अनिल पांडे ने छात्रों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू वर्ल्ड स्कूल की एग्जीक्यूटिव हेड, सुजैन होम्स ने सभी सम्माननीय अतिथियों व अभिभावकों के स्वागत के साथ किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. अरुणाभ सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए आधुनिक युग में मोबाइल से दूरी बनाने और वास्तविक ज्ञान तथा अनुभवों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से शैक्षिक सत्र 2024-25 की उत्कृष्ट उपलब्धियों को भी साझा किया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत पंच-परमेश्वर नाटक ने न्याय, सत्य और नैतिक मूल्यों के गहन महत्व को बड़े प्रभावशाली ढंग से मंचित किया। कहानी में मित्रता और नैतिक दायित्व के बीच के संघर्ष को अत्यंत जीवंतता और संवेदनशीलता के साथ उकेरा गया, जिसमें अंतत: सत्य की विजय का संदेश गूंज उठा। छात्रों की गायन एवं अभिनय प्रतिभा ने समस्त दर्शकों को अपनी जगह से हिलने नहीं दिया और कार्यक्रम के हर क्षण को यादगार बना दिया।
समारोह के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजुला सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के नाट्य प्रस्तुतियों की आज के सामाजिक संदर्भ में महती आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में नैतिक मूल्यों के पुन: जागरण का माध्यम बन सकते हैं। नेहरू वल्र्ड स्कूल का यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, बल्कि समाज को सत्य, न्याय और नैतिकता का मजबूत संदेश देने वाली एक प्रेरणादायक पहल भी सिद्ध हुआ।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||