मेंथा की फसल पर कीटों का हमला? इस जादुई दवा से चुटकियों में होगा समाधान, खेत लहलहा उठेंगे
Image Slider
03
कृषि एक्सपर्ट अनूप शंकर मिश्रा बताते हैं कि रबी की फसल की कटाई के बाद किसान मेंथा की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन सबसे जरूरी, इसके लिए किसानों को इस फसल में लगने वाले कीटों से मुक्ति पानी होगी. मेंथा की फसल में बालदार सुंडी कीट, दीमक, पत्ती लपेटक कीट, पर्णदाग और जड़ गलन लगने का ज्यादा खतरा रहता है. किसानों को अपनी फसल में समय-समय कीटनाशक का छिड़काव करते रहना चाहिए.