क्तिमान भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है. खासकर शक्तिमान के लाल और सुनहरा सुपरहीरो सूट सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला था. लेकिन अब, इंटरनेट पर इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह …और पढ़ें
- सोशल मीडिया पर शक्तिमान की पोषाक पर छिड़ी बहस
- मुकेश खन्ना के किरदार की पोषाक को चोरी किया हुआ बता रहे यूजर्स
- एक यूजर का दावा, शक्तिमान से पहले 90 के दशक में महिला पहनवान ने पहली थी ये ड्रेस
नई दिल्लीः शक्तिमान भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है जिसे बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ करता था. हालांकि, बड़े लोग भी इसे खूब पसंद किया करते थे. उनका लाल और सुनहरा सुपरहीरो सूट तुरंत पहचानने योग्य हो गया, यहां तक कि कॉमिक कॉन्स और स्थानीय मेलों में भी यह लोकप्रिय हो गया. लेकिन अब, इंटरनेट इस बात को लेकर भौंहें चढ़ा रहा है कि क्या शक्तिमान की कॉस्ट्यूम सचमुच में उन्हीं के लिए खासतौर से डिजाइन की गई थी या मुकेस खन्ना से पहले भी इस तरह की पोषाक कोई पहन चुका था.
ट्विटर यूजर @thecaoticdjay के एक हालिया वायरल पोस्ट ने एक बहस छेड़ दी है. यूजर ने मुकेश खन्ना के शक्तिमान पोशाक की तुलना जापानी पहलवान चपरिता असारी से करते हुए एक तस्वीर साझा की, जो 1995 के WWF मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में थी. यूजर ने अपने अकाउंट पर लिखा, ‘दिसंबर 1995 में प्रसारित हुए इस मैच में अजा कोंग ने असारी को हराया…#LessknownFact मुकेश खन्ना ने #शक्तिमान की पोशाक 1995 की WWF महिला पहलवान चपरिता असारी से चुराई थी.’ यूजर ने लिखा, ‘जिससे पता चलता है कि भारतीय सुपरहीरो की पोशाक पहलवान के गियर से प्रेरित या कॉपी की गई हो सकती है. क्या आपको लगता है कि शक्तिमान की पोशाक चपरिता असारी से प्रेरित थी?’
Lesser known fact:
Mukesh Khanna ne #Shaktimaan ka costume 1995 WWF women’s wrestler Chaparita Asari se churaya tha. pic.twitter.com/llKUHHamCZ
— Caotic Djay (@thecaoticdjay) April 24, 2025
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||