KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings) की टीम थोड़े देर बाद मैदान पर आमने सामने होगी. पंजाब किंग्स के पास खाते में 10 अंक हैं तो वहीं, केकेआर के पास सिर्फ 6 प्वाइंट है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी की कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी.
श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद कहा,” हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम उसी विकेट पर खेल रहे हैं जिस पर वे खेले थे. कुछ दरारें दिख रही हैं, इससे अंदाजा लग जाएगा कि यह विकेट कैसे खेलेगा. इस क्राउड के सामने खेलना हमेशा शानदार रहा है.”
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||